कार कंटेनर की टक्कर में भीषण हादसा दो बच्चों सहित 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत
मृतक अजय कुमार वर्मा छोटा पुत्र संजय वर्मा निवासी रसूलपुर फाइल फोटो
अयोध्या बाराबंकी की सीमा पर कार व कंटेनर की हुई भीषण टक्कर दो बच्चों सहित 6 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत।
सभी मृतक कोतवाली रुदौली के रसूलपुर मजरे ग्राम हयातनगर निवासी ।घटना की सूचना मिलने पर पूरेपरिवार व गांव में मचा कोहराम।सभी मृतक एक ही परिवार के बताये जा रहे है सूरत से घर आ रहे थे।
मृतक राम जन्म वर्मा यह सभी आज कि सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार की फाइल फोटो
मृतका संपना वर्मा व बड़ा पुत्र आर्यन वर्मा