कान्यकुब्ज भोजवाल समाज ने भाजपा की जीत पर मनाया जश्न
गोपाल जी गुप्ता बने कार्यकारी अध्यक्ष
गोंडा। कान्यकुब्ज भोजवाल समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक गल्ला मंडी रोड स्थित जय श्री हरी मैरिज हाल में हुई। अध्यक्षता संगठन व समाज के संरक्षक डा परमानंद गुप्ता ने किया। सबसे पहले संगठन के सभी लोगों ने प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत पर खुशी जताई। डा परमानंद गुप्ता ने कहा कि उनका समाज इस जीत के लिए भाजपा नेतृत्व व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई प्रेषित करता है। डा गुप्ता ने बताया कि संगठन के अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। उनके स्थान पर गोपाल जी गुप्ता को सभी के समर्थन से कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। बैठक में सभी लोगों ने समाज के उत्थान के लिए चर्चा की और लोगों को संगठन के प्रति पूरी निष्ठा से काम करने के लिए प्रेरित किया। बैठक में कृष्ण कुमार, राकेश गुप्ता, राम शंकर, अर्जुन प्रसाद आदि सदस्य उपस्थित रहे।