कांग्रेस प्रत्याशी ने भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को पत्र भेजा, अन्य दलों के लोग डरा धमका रहे हैं
करनैलगंज(गोंडा)। विधानसभा क्षेत्र करनैलगंज से कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोकीनाथ तिवारी ने आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को पत्र भेजा है। जिसमे कहा गया है कि कांग्रेस के प्रचार वाहन से क्षेत्र का भ्रमण कर रहे उनके कार्यकर्ताओं को दो अन्य दल के लोग डरा धमका कर चुनाव प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दो प्रत्याशियों के कार्यकर्ता बिना पास व बिना अनुमति वाले वाहनो का काफिला लेकर गांव गांव पहुंच रहे हैं। आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं के साथ कुछ ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी डराया धमकाया जा रहा है। और उनके प्रचार वाहन को क्षेत्र में जाने से रोंका भी जा रहा है। उनके वाहन से वाहन टकराकर जान से मार देने का भी प्रयास किया जा चुका है। अब क्षेत्र के मतदाओं को रुपये बांटने का भी कार्य शुरू कर दिये हैं। जिससे उनका चुनाव प्रभावित हो रहा है। मगर स्थानीय पुलिस व प्रशासन कोई कार्रवाई नही कर रहा है। उन्होंने प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है।