कर्नल गंज छेत्र की खबरों को पढ़ने के लिये लिंक को क्लिक करे

0
333

युवक को बाइक सवार ने मारी ठोकर हालत गंभीर

करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली क्षेत्र के हुजूरपुर रोड पर भैरवपुरवा मोड़ के पास पैदल जा रहे एक युवक को बाइक सवार ने ठोकर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र ग्राम सोनवार के मजरा भैरवपुरवा निवासी भोलानाथ पाण्डेय पुत्र स्व राम कृपाल पाण्डेय उम्र 48 वर्ष शुक्रवार की शाम लगभग साढे 6 बजे बाजार की तरफ से वापस घर लौट रहे थे। भैरवपुरवा गांव के समीप पहुंचे ही थे। इसी बीच सामने से बाइक सवार मुनीष कुमार यादव पुत्र राम अछयवर यादव उम्र 18 वर्ष निवासी पांडेचौरा की बाइक अनियंत्रित होकर भोलानाथ के पैर पर चढ़ गई, जिससे उसका पैर बुरी तरह फेक्चर हो गया। आस पास के लोगों ने घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज ले गये। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। भोलानाथ के भाई रज्जन पाण्डेय ने बताया की पुलिस को सूचना दी गई है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है, घटना जानकारी में नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

मदरसों के जांच के लिए गठित हुई टीम, टीम ने 6 मदरसों का किया जांच

 

करनैलगंज(गोंडा)। टीम ने आधा दर्जन मदरसों की जांच की। जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई अधिकारियों की टीम ने क्षेत्र के 6 मदरसों की जांच की। शुक्रवार को नायब तहसीलदार अवनीश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय व अवर अभियंता की टीम ने शिक्षा क्षेत्र करनैलगंज अंतर्गत संचालित 6 मदरसों की जांच की। जिसमे मदरसा वीर अब्दुल हमीद ग्राम बबुरास, मदरसा इस्लामिया दारुल उलूम दिनारी, मदरसा इस्लामिया स्कूल कंजेमऊ, बाबू सिद्दीक मेमोरियल इस्लामिक स्कूल जहाँगीरवा, मदरसा इस्लामिया अहिरौरा व मदरसा इस्लामिया बकाइया मौहर सामिल है। अधिकारियों की टीम ने मदरसा भवन की लंबाई चौड़ाई, भूमि स्वयं की है अथवा किराये की, मान्यता की कांपी, समिति का बाइलॉज व प्रमाण पत्र सहित अन्य अभिलेखों की गहनता से जांच करती नजर आई। मोहसिन खान, कौशलचंद गोस्वामी, सुरेश कुमार गोस्वामी, नन्दिनी देवी, किरन देवी, बाबूलाल, कुलदीप शुक्ला आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here