युवक को बाइक सवार ने मारी ठोकर हालत गंभीर
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली क्षेत्र के हुजूरपुर रोड पर भैरवपुरवा मोड़ के पास पैदल जा रहे एक युवक को बाइक सवार ने ठोकर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र ग्राम सोनवार के मजरा भैरवपुरवा निवासी भोलानाथ पाण्डेय पुत्र स्व राम कृपाल पाण्डेय उम्र 48 वर्ष शुक्रवार की शाम लगभग साढे 6 बजे बाजार की तरफ से वापस घर लौट रहे थे। भैरवपुरवा गांव के समीप पहुंचे ही थे। इसी बीच सामने से बाइक सवार मुनीष कुमार यादव पुत्र राम अछयवर यादव उम्र 18 वर्ष निवासी पांडेचौरा की बाइक अनियंत्रित होकर भोलानाथ के पैर पर चढ़ गई, जिससे उसका पैर बुरी तरह फेक्चर हो गया। आस पास के लोगों ने घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज ले गये। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। भोलानाथ के भाई रज्जन पाण्डेय ने बताया की पुलिस को सूचना दी गई है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है, घटना जानकारी में नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
मदरसों के जांच के लिए गठित हुई टीम, टीम ने 6 मदरसों का किया जांच