कर्नलगंज विधानसभा में कुँवर शारदेनमोहन सिंह की चल रही ताबड़तोड़ जनसभा
कर्नलगंज विधानसभा में चुनावी पारा चढ़ता जारहा है जैसे-जैसे चुनाव की तारीखे नजदीक होती जा रही है करनैलगंज विधानसभा में चुनावी पारा गरम होता जारहा है हाल ही में एक हुये दो राजघराने अब एक साथ चुनावी जनसभा को कर रहे संबोधित कर्नलगंज विधानसभा के चरसड़ी बाजार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कुंवर शारदे मोहन ने जनता से पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर योगेश प्रताप सिंह के लिए वोट की अपील करते हुए कहा आप लोगों ने हमेशा सेवा करने का मौका दिया है और इस बार भी देंगे ।
वही भारतीय जनता पार्टी की जमकर नाकमियां गिनाई ।।