कर्नलगंज पुलिस ने मूर्ति विसर्जन के लिए कियाअनोखा प्रयास

0
182

कर्नलगंज पुलिस चौकी से कर्नलगंज बाजार के चप्पे चप्पे पर पुलिस ने लगाई तीसरी आंख से हो रही निगरानी

गोंडा के करनैलगंज तहसील क्षेत्र में आज एकादशी के अवसर पर मूर्ति विसर्जन प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि विसर्जन सही तरीके से हो और किसी भी प्रकार की अराजकता न हो। सुरक्षा के मद्देनजर, करनैलगंज पुलिस ने पूरे क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इससे पूरी निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व गड़बड़ी न कर सके। पुलिस की यह तैयारी दर्शाती है कि प्रशासन जनसुरक्षा को लेकर गंभीर है। स्थानीय नागरिकों को भी शांति बनाए रखने की अपील की गई है, ताकि इस धार्मिक पर्व का शांतिपूर्ण ढंग से पालन हो सके। सुरक्षा बल लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, जिससे कि विसर्जन का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here