कर्नलगंज पुलिस चौकी से कर्नलगंज बाजार के चप्पे चप्पे पर पुलिस ने लगाई तीसरी आंख से हो रही निगरानी
गोंडा के करनैलगंज तहसील क्षेत्र में आज एकादशी के अवसर पर मूर्ति विसर्जन प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि विसर्जन सही तरीके से हो और किसी भी प्रकार की अराजकता न हो। सुरक्षा के मद्देनजर, करनैलगंज पुलिस ने पूरे क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इससे पूरी निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व गड़बड़ी न कर सके। पुलिस की यह तैयारी दर्शाती है कि प्रशासन जनसुरक्षा को लेकर गंभीर है। स्थानीय नागरिकों को भी शांति बनाए रखने की अपील की गई है, ताकि इस धार्मिक पर्व का शांतिपूर्ण ढंग से पालन हो सके। सुरक्षा बल लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, जिससे कि विसर्जन का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।