करनैलगंज(गोंडा)। जून के महीने से शुरुआत होने वाली घाघरा की बाढ़ के मद्देनजर मंगलवार को अपर जिला अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी करनैलगंज हीरालाल ने संयुक्त रूप से एल्गिन चरसडी बांध का निरीक्षण किया तथा ग्राम चंदापुर किटौली के पास नदी की धारा मोड़ने के लिए चल रहे ड्रेजिंग कार्य को भी देखा। दोनों अधिकारी मोटर बोट पर सवार होकर घाघरा नदी के बीच में चल रहे ड्रेजिंग कार्य को जून माह के पहले सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उधर बांध पर चल रहे मरम्मत कार्य में तेजी लाने और रेनकट को भरने के साथ-साथ जहां पर नदी की धारा बांध से टकराकर बहती है वहां बांध को मजबूत बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर बाढ़ खंड एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बाढ़ के पूर्व बांध को मजबूत बनाने के साथ-साथ हर परिस्थिति में तैयार रहने व बाढ़ से निपटने की सभी तैयारी पूर्ण कर लेने का आश्वासन दिया।
संदिग्ध परिस्थितियों में बजार आये युवक की मौत
करनैलगंज(गोंडा)। बाजार आये एक व्यक्ति की मार्ग के किनारे संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। मृत्यु का कारण पता नही चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना नगर करनैलगंज के मौर्यनगर चैराहा स्थित बीआरसी के सामने गोंडा लखनऊ मार्ग के किनारे की है। मंगलवार की शाम को एक 50 वर्षीय व्यक्ति बस स्टॉप की तरफ से पैदल आया और बीआरसी के सामने सड़क की पटरी पर लेट गया। तपती जमीन पर कुछ देर लेटे रहने के बाद जब तक लोग उसके पास पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। नगर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान स्वामीदयाल निवासी ग्राम पारा के रूप में हुई है। उसके मौत के कारण का पता नही चल सका है। परिजनों को सूचना देकर कार्रवाई की जा रही है।