कर्नलगंज क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरें पाने के लिए लिंक को क्लिक करें

0
349

करनैलगंज(गोंडा)। ट्रेन से गिरकर एक 27 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। घटना कस्तूरी रेलवे स्टेशन के पास की है। गुरुवार को दोपहर बाद किसी ट्रेन से गिरकर एक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है। मौके पर गये एसआई मनीष कुमार ने बताया कि मृतक के जेब से मिले कार्ड के अनुसार मृतक का नाम मोहम्मद रफ़ीकी पुत्र मोहम्मद रोशन उम्र 27 वर्ष निवासी हाता गोरखपुर है। उन्होंने बताया कि मृतक के घर सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है।

करनैलगंज(गोंडा)। आपदीय राहत एवं सेवाएं विभाग अवध क्षेत्र के सह संयोजक व नगर पालिका परिषद करनैलगंज के नामित सभासद मुकेश कुमार वैश्य ने नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी को पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि कुछ मोहल्ले में नाली का निर्माण न होने से जल निकासी बाधित है। नाली का पानी सड़कों पर जमा हो रहा है। जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है, वहीं आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड नम्बर 8 निवासी रंगीलाल स्वर्णकार, पवन सोनी व अनिरुद्ध गुप्ता आदि का नाली निर्माण कराने, वार्ड नम्बर 11 मोहल्ला सर्फ़राजगंज में विमलेश जायसवाल, रामदुलारे व नन्द किशोर, वार्ड नम्बर 17 भैरवनाथ पुरवा में राम जानकी मंदिर के सामने जल भराव की स्थित बनी रहती है। देवीदयाल सविता आदि का नाली निर्माण कराकर जल निकासी बहाल कराने की मांग की गई है। नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी प्रियंका मिश्रा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। बोर्ड की बैठक में प्रस्तावित कराकर समस्या का समाधान कराया जायेगा।

सहित करनैलगंज(गोंडा)। टीम ने आधा दर्जन मदरसों की जांच की। जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई अधिकारियों की टीम ने क्षेत्र के 6 मदरसों की जांच की। शुक्रवार को नायब तहसीलदार अवनीश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय व अवर अभियंता की टीम ने शिक्षा क्षेत्र करनैलगंज अंतर्गत संचालित 6 मदरसों की जांच की। जिसमे मदरसा वीर अब्दुल हमीद ग्राम बबुरास, मदरसा इस्लामिया दारुल उलूम दिनारी, मदरसा इस्लामिया स्कूल कंजेमऊ, बाबू सिद्दीक मेमोरियल इस्लामिक स्कूल जहाँगीरवा, मदरसा इस्लामिया अहिरौरा व मदरसा इस्लामिया बकाइया मौहर सामिल है। अधिकारियों की टीम ने मदरसा भवन की लंबाई चौड़ाई, भूमि स्वयं की है अथवा किराये की, मान्यता की कांपी, समिति का बाइलॉज व प्रमाण पत्र सहित अन्य अभिलेखों की गहनता से जांच करती नजर आई। मोहसिन खान, कौशलचंद गोस्वामी, सुरेश कुमार गोस्वामी, नन्दिनी देवी, किरन देवी, बाबूलाल, कुलदीप शुक्ला आदि मौजूद रहे।

सहित करनैलगंज(गोंडा)। सपा मुखिया से नाराज भाजपाइयों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। विधानसभा सदन की कार्रवाई के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा उपमुख्यमंत्री मंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर अभद्र टिप्पणी की गई है। जिसे लेकर भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य व सरयू मंडल प्रभारी रामकुमार मौर्य की अगुवाई में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार पुष्कर मिश्रा को को सौंपा है। जिसमे कहा गया है कि उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य पर अभद्र टिप्पणी करके अपमानजनक भाषाओं से उन्हें दुत्कारा गया है। जिससे मौर्य समाज व पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ विधानसभा क्षेत्र करनैलगंज के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। अमर्यादित भाषा का प्रयोग करके उप मुख्यमंत्री को अपमानित करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री को सदन के बीच उनसे माफी मांगनी चाहिये। उनके ऐसे कृत्य की निंदा करते हुये कानून का उलंघन व सदन में व्यवधान उतपन्न करने पर राज्यपाल से उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। संजय कुमार, कन्हैयालाल वर्मा, अर्चित पांडेय, जितेंद्र कुमार गुपग, अमरचंद मौर्य, शिवकुमार मौर्य, राकेश मौर्य, बालगोपाल मौर्य व चन्दन गौड़ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

करनैलगंज(गोंडा)। विकास खण्ड हलधरमऊ अंतर्गत ग्राम निंदूरा के ग्राम प्रधान नवीउद्दीन ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि उनके ग्राम पंचायत में मंगल पुरवा से कहारुल के घर चकमार्ग दर्ज कागजात है। मनरेगा योजना के तहत जिसकी पटाई कराई जानी है। मगर गांव के कुछ लोग चकमार्ग की सरकारी भूमि को कब्जा कर लिये हैं। जिसकी पैमाइस भी कराई गई है मगर रास्ते की भूमि छोड़ना नही चाहते हैं। जिससे सड़क का पटाई कार्य प्रभावित है। प्रधान ने राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर चकमार्ग की पैमाइस कराकर भूमि को अलग कराने की मांग की है। जिससे सरकारी कार्य मे व्यवधान उतपन्न न हो। उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है। राजस्व निरीक्षक को चकमार्ग को पुलिस के सहयोग लेकर चकमार्ग की पैमाइस करके सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया है।

सहित करनैलगंज(गोंडा)। पॉलिथीन, थर्माकोल एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के बिक्री को रोकने के लिए शुक्रवार को एसडीएम की अगुवाई में 26 दुकानों पर छापेमारी की गई। जिसमें 5 दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया और तीन दुकानों को सील कर दिया गया। जहां भारी मात्रा में सामान पाया गया है। जिसे जांच के बाद खोला जाएगा। उप जिलाधिकारी हीरालाल, तहसीलदार पुष्कर मिश्रा, ईओ नगर पालिका प्रियंका मिश्रा एवं कोतवाल सुधीर कुमार सिंह, चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा की 5 सदस्य टीम ने करनैलगंज नगर में अवैध तरीके से बिक्री की जा रही पॉलिथीन, थर्माकोल एवं सिंगल यूज प्लास्टिक बेच रहे दुकानदारों के यहां छापेमारी किया। उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि 5 दुकानदारों से 32 हजार जुर्माना वसूल किया गया और लखनऊ रोड पर स्थित मिश्रा ट्रेडर्स, करनैलगंज नगर के डॉक्टर केके मिश्रा के बगल स्थित पॉलिथीन की दुकान और सब्जी मंडी के निकट मोहित ट्रेडर्स की दुकान को सील किया गया है। जहां भारी मात्रा में अवैध प्लास्टिक के सामान थर्माकोल एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मिली है। जांच के बाद खोलने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि सील की गई दुकानों में लाखों की पॉलिथीन थर्माकोल, प्रतिबंधित पॉलीथिन, प्लास्टिक रखी गई है। जिसकी जांच के लिए तहसीलदार पुष्कर मिश्रा के साथ-साथ नगर पालिका ईओ प्रियंका मिश्रा को जांच में लगाया गया है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here