करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग में लगता है लंबा जाम

0
489

करनैलगंज(गोंडा)। प्रतिदिन तीन से चार घण्टे का लंबा जाम लगने के बावजूद प्रशासन या रेलवे विभाग नही चेत रहा है। जब से सहालग शुरू हुई है तब से हर रोज करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग जाम की स्थिति बनी रहती है। गुरुवार की शाम को इस इस क्रासिंग पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम शाम होते ही लग गया। जाम के चलते एंबुलेंस सहित जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहन भी जाम में फंसे नजर आए। तो वहीं जाम में दूल्हे की गाड़ियां भी फंसी नजर आई। जिससे कई बारात देर शाम तक गंतव्य तक नहीं पहुंच सकीं। जाम खुलवाने के लिए स्थानीय पुलिस सहित रेलवे पुलिस भी मशक्कत करती नजर आई। लोगों का आरोप है कि रेलवे ट्रैफिक अधिक होने के कारण रेलवे फाटक अक्सर बंद रहता है। तो इधर सड़क पर भी आवागमन काफी अधिक है। ऐसे में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। लेकिन गुरुवार को सहालग होने के चलते रोज की आपेक्षा वाहनों की भीड़ काफी अधिक हो गई थी। जिससे जाम की स्थिति बन गई। बाद में देर शाम तक पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद जाम को खोलवाया जा सका। स्थानीय लोग अर्से से यहाँ पर फ्लाईओवर बनाने की मांग कर रहे हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here