करनैलगंज(गोंडा)। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड 2 के अंतर्गत करनैलगंज तहसील क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश अधिशासी अभियंता द्वारा सभी अवर अभियंताओं को दिया गया है। मंगलवार को जारी किए गए आदेश में लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 2 के अधिशासी अभियंता ने सभी अवर अभियंताओं को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि किसी भी दशा में मुख्य मार्गों के आसपास अतिक्रमण न हो, जो अतिक्रमण मौजूदा समय में है उस उसे चिन्हित किया जाए और हटवाने की कार्रवाई करते हुए अवगत कराया जाए। यह भी कहा गया है कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में अतिक्रमण हटवाने के बाद की कोई भी व्यक्ति पुनः अतिक्रमण न करने पाए। हालांकि करनैलगंज नगर, बालपुर, भभुआ, कटरा बाजार और परसपुर के मुख्य बाजार में जबरदस्त अतिक्रमण फैला हुआ है। जिससे राह निकलना दुश्वार हो रहा है। लोगों ने सड़कों की पटरियों तक अतिक्रमण का जाल फैला रखा है। जिससे आवागमन में भारी कठिनाई और जाम की स्थिति से जूझना पड़ता है। पीडब्ल्यूडी द्वारा जारी किए गए इस आदेश के बाद उप जिलाधिकारी हीरालाल का कहना है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पहले अतिक्रमण को चिन्हित करें उसके बाद अतिक्रमण हतवाने की तिथि निश्चित करें। पर्याप्त पुलिस बल के साथ अवैध अतिक्रमण को हटवाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।