निराश्रित परिवार आवास के लिए दर बदर भटकने को मजबूर
करनैलगंज(गोंडा)। नगर पालिका अंतर्गत मोहल्ला सकरौरा में एक निराश्रित गरीब परिवार एक अदद आवास के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। नगरीय क्षेत्र में पात्र लाभार्थियों की पात्रता के अनुसार वरीयता क्रम सूची में अपने चाहेतों का नाम शामिल किया जा रहा है। वहीं पात्र गरीब परिवार टूटे-फूटे छप्पर के मकान में रहने को विवस हैं। सकरौरा निवासी राजू पुत्र जगदीश व कंधई लाल ने नगर पालिका अध्यक्ष व ईओ को कई बार पत्र देकर आवास की सूची में नाम शामिल करने व आवास दिलाये जाने की मिन्नत किया। मगर सुनवाई न होने से मजबूर होकर उसी जर्जर मकान व खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। नगर के कई आवास के पात्र लोगों ने बताया कि उन्हें आवास की जरूरत है मगर उन्हें उपेक्षित किया जा रहा है। उनकी समस्या कोई सुनने वाला नही है। आवास का लाभ कैसे मिलेगा। यह समझ से परे है, नगर पालिका दौड़ते दौड़ते थक चुके हैं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उधर नगर पालिका की ईओ प्रियंका मिश्रा कहती हैं की कोई भी आवास का प्रार्थना पत्र प्राप्त नही हुआ। आवास का आवेदन ऑनलाइन होता है जिसकी जांच नगर पालिका व सम्बंधित विभाग के अधिकारी तथा राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा की जाती है। फिलहाल मामले की जांच कराई जाएगी।
डिवाइडर में कार टकराने से बाल-बाल बचे चार लोग
करनैलगंज(गोंडा)। ट्रक की चपेट में आकर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। उसपर सवार दो बच्चों सहित चार लोग बाल बाल बच गए। घटना गोंडा लखनऊ मार्ग स्थित नगर करनैलगंज के मौर्य नगर चौराहे के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो लखनऊ की तरफ से आ रही ट्रक की चपेट में आकर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। जोरदार टक्कर से आस पास के लोग भयभीत हो गये। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। साथ ही मार्ग का आवागमन प्रभावित हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटवाकर स्थित सामान्य कराकर आवागमन बहाल कराया। नगर पुलिस चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने बताया कि दोनों वाहन वाले आपस मे परिचित है। दोनो लोग कार्रवाई नही चाह रहे थे। फिर भी तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
करनैलगंज(गोंडा)। भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को करनैलगंज नगर एवं क्षेत्र की समस्याओं को लेकर 7 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। यह मांग पत्र नगर अध्यक्ष आशीष सोनी ने सौंपा। जिसमें करनैलगंज नगर पालिका के सीमा विस्तार, गुरूद्वारा साहिब के निकट श्री गुरू नानक द्वार का निर्माण, चिन्हित सभी जर्जर सड़कों, पुलिया व नालों के निर्माण, युवाओं के लिए खेल का मैदान, नगर वासियों के लिए हरित पार्क, मैरिज हाल, पार्किंग जोन एवं बस स्टाप पर सुविधाओ की उपलब्धता की प्रमुख मांग शामिल है।
संविदा कर्मी लाइनमैन को दी जात सूचक गाली
करनैलगंज(गोंडा)। विद्युत उपकेंद्र करनैलगंज पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन की पिटाई कर दी गई। कर्मचारी रामराज गौतम निवासी ग्राम चकरौत ने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र भेजा है। जिसमे कहा गया है कि ग्राम शीशामऊ के मजरा कोटिया निवासी एक महिला ने फोन करके सूचित किया कि यहां की फ्यूज उड़ गई है। जिससे गांव की विद्युत सप्लाई बाधित है। वह ग्राम शीशामऊ के मजरा कोटिया पहुंचा और पोल पर चढ़कर ट्रांसफार्मर में फ्यूज जोड़ने व लाइन मरम्मत का कार्य करने लगा। उसी बीच उसी गांव का निवासी एक व्यक्ति लाठी लेकर पहुंचा। बिना किसी कारण के जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करके गाली देने लगा। मना करने पर उसने लाइन मैन के पैर में लाठी से वार कर दिया। फ्यूज जोड़ने व लाइन मरम्मत का कार्य छोड़कर नीचे उतर आया। जिस पर व्यक्ति ने जान से मार डालने की धमकी देते हुये उसे लाठी लेकर दौड़ा लिया। हल्ला गुहार सुनकर गांव के साथ आस पास के तमाम लोग आकर तमाशाबीन बने देखते रहे। लाइनमैन का आरोप है कि उसने विभाग के अवर अभियंता को फोन पर सूचित किया। जिस पर उन्होंने डायल 112 की पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस के पहुंचने पर वह मौके से भाग निकला। उसने घटना की तहरीर कोतवाली में दिया, मगर कोई कार्रवाई नही हुई। पीड़ित लाइनमैन ने मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई कराने की मांग की है। कोतवाल सुधीर सिंह ने बताया कि प्रकरण के बारे में उन्हें कोई जानकारी नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।