करनैलगंज कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोकी नाथ तिवारी ने दिया तहरीर

0
309

करनैलगंज कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोकी नाथ तिवारी ने दीया तहरीर

करनैलगंज(गोंडा)। विधानसभा क्षेत्र करनैलगंज के कांग्रेस प्रत्यासी त्रिलोकीनाथ तिवारी ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि बीते 11 फरवरी को पत्रकारों से वार्ता करने के बाद जनता द्वारा प्रदत्त गोल्डी मिर्च पाउडर का पैकेट लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज के सांसद बृज भूषण शरण सिंह, विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह लल्ला भैया व पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह को डाक विभाग के माध्यम से भेजा था। मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह ने थाना नवाबगंज में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में कहा गया है कि सांसद व उनके प्रतिनिधि ने कूटरचना व जाल साजी करके पत्र तैयार किया। और तहरीर में उसका जिक्र करते हुये फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है। उन्होंने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। श्री तिवारी ने बताया कि उन्होंने अधिवक्ता संघ के समक्ष पूरे प्रकरण को रख कर सहयोग करने की अपील की है। जिसका संज्ञान लेकर संघ ने जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर मुकदमा स्पंज करने की मांग की है। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here