करनैलगंज आसपास की प्रमुख खबरें

0
327

 पिता की तहरीर पर नाबालिग पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा । थाना परसपुर अन्तर्गत ग्राम मलांव के कृपा पुरवा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री 29 जून बुधवार की रात्रि दो बजे घर से निकलकर कहीं चली गयी है। घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर नाबालिग पुत्री के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। उक्त सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि

पीड़ित की तहरीर पर की रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही करते हुए मामले की जाँच उपनिरीक्षक दीवान चन्द रावत को सौंपी गई है।

कटरा बाजार के ग्राम पंचायत रायपुर में दबंग कोटेदार डाल रहा गरीबों के निवाले पर डाका

कर्नलगंज/कटरा बाजार गोण्डा। तहसील क्षेत्र के विकास खंड कटरा बाजार के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रायपुर में दबंग कोटेदार के द्वारा सभी नियम निर्देशों को दरकिनार कर राशन कार्डधारकों के एक यूनिट पर एक से दो किलो राशन की खुले आम कटौती की जा रही है। कार्ड धारकों का आरोप है कि कोविड काल मे सरकार द्वारा जारी किए गए प्राधिकार पत्र पर नि:शुल्क वितरण होने वाले स्कूली बच्चों के राशन को भी कोटेदार डकार गया है। वहीं विभागीय संरक्षण प्राप्त भ्रष्ट कोटेदार राशन वितरण में धांधली करके कार्डधारकों के एक यूनिट पर एक से दो किलो राशन की खुले आम कटौती करते हुए अपनी व अपने आकाओं की जेब भर रहा है। यही नहीं कोटेदार के राजनीतिक रसूख के आगे विभाग भी नतमस्तक नजर आ रहा है । जिससे कोटेदार की दबंगई से तंग आकर अनेकों कार्ड धारकों ने सामूहिक रूप से उपजिलाधिकारी कर्नलगंज को प्रार्थनापत्र देकर दबंग कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

रेलवे लाइन पर अज्ञात व्यक्ति का मिला शव

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा लखनऊ रेल मार्ग पर कर्नलगंज व सरयू स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर एक 34 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई। मौके पर मौजूद एसआई अमर सिंह ने बताया कि गोंडा- लखनऊ रेल मार्ग पर कर्नलगंज व सरयू स्टेशन के बीच पोल नम्बर 687 के पास एक 34 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। उसके शरीर पर कपड़े नही है वहीं उसका शरीर कमर से दो खंड में है। उन्होंने बताया कि लग रहा है कि व्यक्ति ट्रेन से गिरकर कट गया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

सैनिक की आखिरी विदाई

शनिवार को सैनिक रेजीमेंट फैजाबाद से आए हुए जवानों ने श्रद्धांजलि दी। सैनिक महेश सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।उसकी बहन पूनम सिंह ने बताया कि दिवंगत सैनिक महेश प्रताप सिंह अपने छह भाई राजकुमार, अनुज सिंह, शत्रुहन सिंह, माता प्रसाद सिंह,विक्रम सिंह से छोटा भाई था। पार्वती सिंह, पूनम सिंह व ममता सिंह विवाहित तीन बहनें है।सैनिक महेश सिंह का विवाह वर्ष 2019 में कण्डरु गांव से सत्यम सिंह से हुआ था। जिसके दांपत्या जीवन में डेढ़ वर्ष का देवांश सिंह नाम का लड़का है। सैनिक प्रशिक्षण काल में ही महेश सिंह के सिर से पिता वासुदेव सिंह का साया उठ गया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here