करनैलगंज(गोंडा)। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने सामने खड़े होकर सरकारी भूमि पर बने मकान को बुल्डोजर से गिरवा दिया। तहसील करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम शहजोत परगना पहाड़ापुर में खलिहान भूमि से अवैध अतिक्रमण को बुधवार को जेबीसी से गिरा दिया गया। तहसीलदार पुष्कर मिश्र ने बताया बुधवार को राजस्व टीम द्वारा ग्राम शाहजोत, परगना पहाड़ापुर थाना कटरा बाजार में अतिक्रमण कर्ता राजेश कुमार पुत्र राम खेलावन द्वारा खलिहान भूमि पर किये जा रहे अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। उप जिलाधिकारी हीरालाल ने तहसील क्षेत्र में अवैध निर्माण चिहिन्त कर उन्हें कब्जा मुक्त कराने का आदेश दिया था। प्रशासन की कार्रवाई से सरकारी जमीन पर कब्जा किए लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं ग्रामीणों ने पहाड़ापुर में अन्य अवैध निर्माण पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। एसडीएम ने बताया कि सरकारी जमीनों का चिन्हांकन कराया जा चुका है। एक एक करके सभी अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा।