ओ लेवल” कम्प्यूटर एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ

0
302

 

UpGondaजिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने बताया है कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक / युवतियों के लिए संचालित ‘ ओ ‘ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के संचालन हेतु भारत सरकार की अधिकृत संस्था निलीट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के चयन हेतु संशोधित समय सारिणी निर्गत की गयी है । पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ० प्र० की वेबसाईट *backwardwelfare.up.nic.in* पर दिये गये लिंक *http://obccomputertraining.upsdc.gov.in* पर आवेदन किया जाना है ।
उन्होंने कहा कि जनपद गोण्डा के इच्छुक मान्यता प्राप्त संस्थाओं जिनका पंजीकरण भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘ नीलिट ‘ से ” ओ ” लेवल एवं सी०सी०सी० के प्रशिक्षण के लिए है , पिछड़े वर्ग के युवक / युवतियों को वर्ष 2022-23 के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना चाहते है वे अपना आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट *backwardwelfare.up.nic.in* पर दिये गये लिंक http:// *obccomputertraining.upsdc.gov.in* पर दिनांक 23 मई,2022 से 28 मई,2022 के मध्य आनलाईन करते हुए अपनी संस्था की मान्यता से सम्बन्धित समस्त अभिलेखों एवं आधारभूत ढाचें का विवरण अपलोड करने के साथ आनलाईन आवेदन के प्रिंट की मय संलग्नकों सहित प्रति निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण इन्दिरा भवन 10 वां तल लखनऊ एवं एक प्रति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय विकास भवन गोण्डा के कक्ष सं ० 2107 में दिनांक 28 मई 2022 तक उपलब्ध कराये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here