एम्बुलेंस में कराया महिला का सुरक्षित प्रसव
गोंडा। सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एंबुलेंस निरंतर अपनी सेवा से गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को बचता आ रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार सुबह 3:50बजे जनपद Gonda ke ब्लॉक बेलसर अन्तर्गत ग्राम अली परसौली निवासी 25 वर्षीय रेखा पत्नी विजयपाल् यादव को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसपर रेखा के परिजनों ने एम्बुलेंस हेतु 108 पर कंट्रोल रूम फोन किया गया। वहीं कुछ मिनटों बाद UP32BG8567 एम्बुलेंस उनके घर पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसपर 108 एम्बुलेंस के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अजय कुमार पाल व पायलट मिथलेश कुमार द्वारा एम्बुलेंस सड़क के किनारे खड़ा करा कर घर की महिलाओं के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया गया। जिसके उपरांत इनको नजदीकी ANM Center Umri Begam Gang हॉस्पिटल में लाकर भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया। तदुपरांत एम्बुलेंस ईएमटी Ajay kumar pal ने इसकी सूचना 108/102 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी Jitendra tripathi और प्रोग्राम मैनेजर आशीष सर को दी गई।