एसडीएम तरबगंज ने निपटाया 40 साल पुराना जमीनी विवाद

0
347

सडीएम तरबगंज ने निपटाया 40 साल पुराना जमीनी विवाद

चालीस पुराने जमीनी विवाद को डीएम डाॅ0 उज्ज्वल कुमार के निर्देशन में एसडीएम तरबगंज और सीओ तरबगंज की ने राजस्व टीम व पुलिस की मौजूदगी में निस्तारित करा दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम तरबगंज कुलदीप सिंह ने बताया कि तहसील तरबगंज के थाना उमरी बेगमगंज अन्तर्गत ग्राम ऐली परसौली में केशव सिंह पुत्र स्व0 राम सुन्दर सिंह आदि व विपक्षीगणों सुनील सिंह आदि के मध्य विगत 40 वर्षों से जमीनी विवाद चला आ रहा था।
मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आने पर उन्होंने एसडीएम तरबगंज को निर्देशित किया कि वे सीओ, तहसीलदार, थानाध्यक्ष और राजस्व टीम के साथ मौके पर जाएं तथा दोनों पक्षों को बुलाकर न्याय संगत निर्णय लेते हुए दोनों पक्षों के बीच के विवाद को खत्म कराएं। डीएम के आदेश पर अधिकारियों की टीम रविवार को ऐली परसौली गांव पहुंची तथा दोनों पक्षों को बुलाकर जमीन की पैमाइश कर दोनों पक्षों को उनके हिस्से के अनुसार सुलह समझौते के आधार पर जमीन का बंटवारा कराकर पत्थर लगवा दिए तथा स्वयं की उपस्थिति में बैरीकेटिंग कराकर विवाद को समाप्त करा दिया गया। जिला प्रशासन की निष्पक्ष कार्यवाही से प्रसन्न दोनों पक्षों ने डीएम, एसडीएम व पुलिस के अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान एसडीएम कुलदीप सिंह के साथ सीओ तरबगंज संसार सिंह राठी, तहसीलदार पैगाम हैदर, एसओ उमरी बेगमगंज करुणाकर पांडेय सहित राजस्व व पुलिस टीम उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here