एसडीएम की पिटाई से तहसील के नायाब नाजिर की इलाज के दौरान मौत

0
292

 

 

रूदौली। जनपद प्रतापगढ़ की लालगंज तहसील के
एसडीएम की पिटाई से तहसील के नायाब नाजिर की इलाज के दौरान मौत पर तहसील रूदौली के कर्मियों ने धरना प्रदर्शन कर तहसील भवन में नारेबाजी की।तहसील भवन के सभी मुख्य द्वारों पर ताला बंदी कर काम काज ठप किया।तहसील में तालाबंदी से अधिवक्ता और बादकरियो और आमजन मानस परेशान रहे। शोक सभा कर ज्ञापन सौंपा गया।मृतक कर्मी के परिवार को 1 करोड़ देने और को आरोपी एसडीएम को बर्खास्त कर जेल भेजने की मांग किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here