करनैलगंज(गोंडा)। एनसीसी मेजर राजाराम के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली को करनैलगंज के नवनिर्वाचित विधायक अजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुनीत सागर अभियान के तहत कन्हैया लाल इंटर कालेज की 48वीं एनसीसी बटालियन के लगभग 50 कैडेट ने सोमवार जागरूकता रैली निकाला उसके बाद सरयू नदी और आसपास सफाई अभियान चलाया। कैडेट्स ने क्षेत्रवासियों को जल संरक्षण एंव स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। अभियान में अंडर आफिसर कोमल मौर्या, सर्जेन्ट शिवा मिश्र, दिवाकर गोस्वामी, तुफैल, नाजरीन, लवकुश सिंह, राजा सिंह आजाद अहमद आदि शामिल रहे। इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य डीपी मौर्य, अध्यापक मनमोहन सिंह, डॉ आरडी सिंह, एनबी सिंह, ओपी द्विवेदी, रूप नारायन सिंह, अमित श्रीवास्तव, शिव कुमार पाठक आदि मौजूद रहे।