उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पांचवें चरण का नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, प्रशासन का दावा नामांकन की सारी तैयारियां पूरी
उत्तरप्रदेश- गोंडा जहां पांचवें चरण में 27 फरवरी को गोंडा में मतदान होना है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। नामांकन के लिए सात कक्ष बनाए गए हैं हर एक कक्षा में 3 सीसीटीवी कैमरे के साथ मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। आज जिले की 7 विधानसभा सीटों पर कलेक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत होंगी। नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को कोविड नियमों का पालन करते हुए प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जाएगा। कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित प्रत्याशी के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पूरा नामांकन सीसीटीवी डोन कैमरे की निगरानी में होगा और वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी पूरी कलेक्ट्रेट में बैरिकेडिंग करवाई गई है भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। जिले में 7 विधानसभा सीट निर्धारित है जिस पर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और साथ ही 07 नामांकन स्थल कक्ष बनाए गए हैं मजिस्ट्रेट रैंक के अधिकारी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों का नामांकन करवाएंगे।-
जिले में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू होकर 8 फ़रवरी तक मतदान होगा। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1661 मतदान केंद्र व 2915 मतदान स्थल बनाए गए हैं। जहां जिले के 13.11 लाख पुरुष व 11.33 लाख महिला वोटर समेत कुल 24.45 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नामांकन के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी। इसके लिए प्रत्येक नामांकन कक्ष में तीन- तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। मतदान केंद्र पर मतदाताओं को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
Visual