*इस वर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा चेटीचंड महोत्सव अनिल जिज्ञासु*
गोंडा । 2 साल तक करोना काल के कारण सिंधी समाज का प्रमुख त्योहार प्रभु झूलेलाल जयंती (जो कि चेटीचंड के रूप में मनाया जाता है) स्थगित करने के बाद, इस वर्ष मनाने का मौका मिलने पर, सिंधी समाज गोंडा बड़ी ही धूमधाम से मनाएगा। यह जानकारी सिंधी समाज के अगुआ एवं भारतीय सिंधु सभा के देवीपाटन मंडल के मंडल अध्यक्ष अनिल जिज्ञासु (विश्व बंधु) ने दी। जिज्ञासु जी ने बताया की आगामी 2 अप्रैल को चेटीचंड महोत्सव पर प्रातः 10:00 बजे पूज्य झूलेलाल धर्मशाला से समाज की एक बाइक रैली निकाली जाएगी। जो कि शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए प्रभु झूलेलाल चौराहा पर आकर संपन्न होगी। उसके बाद प्रभु झूलेलाल चौराहा पर ही लंगर के वितरण का आयोजन किया गया है। शाम को 6:00 बजे से झूलेलाल मंदिर गुरुनानक मार्केट में प्रभु झूलेलाल की आरती की जाएगी। शाम को 6:30 बजे से झूलेलाल मंदिर झूलेलाल धर्मशाला में प्रभु झूलेलाल की आरती की जाएगी। शाम 7:00 बजे से समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वैचारिक गोष्ठी का आयोजन संत आसुदा राम आश्रम में किया गया है। उसके बाद लंगर की भी व्यवस्था की गई है।