आज़मगढ़ में बसपा ने बनाया 16वा परिनिर्वाण दिवस

0
323

आजमगढ़: बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक, बहुजन नायक कांशीराम का 16वां परिनिर्वाण दिवस नगर के नेहरू हाल के सभागार में रविवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने किया वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी व मंडल प्रभारी आजमगढ़, कानपुर मंडल डा विजय प्रताप मौजूद रहे। सर्वप्रथम बसपाजनों द्वारा कांशीराम के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि देते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इसके बाद वक्ताओं द्वारा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।

वीओ0- वही बसपा के मुख्य अतिथि डॉ विजय प्रताप ने बताया कि आज कांशीराम की पुण्यतिथि पूरे देश मे मनाई जा रही है उसी उपलक्ष्य में आज़मगढ़ मंडल में भी पुण्यतिथि मनाने का कार्य किया जा रहा है वही मुख्यातिथि ने बताया कि कांशीराम ने बसपा के हित में हमेशा कार्य किया है लोगो को वोट की कीमत को बताने का कार्य किया जिसके चलते चार बार बसपा की सरकार बनी और कांशीराम के सपने को पूरा करने का कार्य किया गया आगे भी अधूरे कार्यो को बसपा पूर्ण करने का कार्य करेगी, वही डॉ विजय प्रताप ने यह भी कहा कि नगर पालिका और परिषद का चुनाव नजदीक आ गया है कार्यकर्ता मजबूती के साथ लगे हुए हैं घोषणा होते ही चुनाव में मजबूती के साथ लड़ने का कार्य करेंगे, वहीं उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहां की इस सरकार में किसी को न्याय मिलना संभव नहीं यदि किसी को न्याय मिल सकता है और कानून का राज चल सकता है तो बसपा की सरकार में क्योंकि बेहतर कानून और बेहतर न्याय बसपा के सरकार में और कहि नही।

बाईट- डॉ विजय प्रताप – मंडल प्रभारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here