आज़मगढ़ में गाव के चन्दा से पुल का हुआ शिलान्यास,पुल का होगा निर्माण

0
324

आज़मगढ़ में एक ऐसा गाव जहा की जनता अपने गाव के लोगो के मदद से चंदा इकट्ठा करके अपने गाँव का विकास कर रही है वही आज एक और गाव में आने जाने के लिए पुल का शिलान्यास कर बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।

बतादे की आज़मगढ़ जिले के अहरौला ब्लॉक के अरूसा गाव में शकील अहमद के अथक प्रयास से गाव में चंदा इकट्ठा करके पुल का निर्माण कराया जा रहा है वही गाव के लोगो का कहना है कि गाव के इस अरूसा पुल के बनने से दो लोकसभा समेत दो विधानसभा के गांव का जुड़ाव होगा जिससे हजारों लोगों के आवागमन का सुगम रास्ता होगा वही इस पुल निर्माण का शिलान्यास आज अयोध्या के चल कर आये महंत दिलीप दास त्यागी के हाथों से कराया गया हैं वही पुल निर्माण के लिए सहयोगी बने गाव के प्रतिष्ठित रविन्द्र सिंह ने बताया कि इस गाव के विकास के लिए हमेशा त्त्तपर है इस गाव के विकास से ही हम लोगो का विकास होगा वही उन्होंने यह भी बताया कि पुल निर्माण से दो लोक सभा और दो विधानसभा का जुड़ाव हो रहा है परंतु राजनीतिक दलों का कोई सहयोग नहीं गाव के लोगो से चंदा लेकर पुल का शिलान्यास कर निर्माण करने का कार्य शुरू किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here