आज़मगढ़ में एक ऐसा गाव जहा की जनता अपने गाव के लोगो के मदद से चंदा इकट्ठा करके अपने गाँव का विकास कर रही है वही आज एक और गाव में आने जाने के लिए पुल का शिलान्यास कर बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।
बतादे की आज़मगढ़ जिले के अहरौला ब्लॉक के अरूसा गाव में शकील अहमद के अथक प्रयास से गाव में चंदा इकट्ठा करके पुल का निर्माण कराया जा रहा है वही गाव के लोगो का कहना है कि गाव के इस अरूसा पुल के बनने से दो लोकसभा समेत दो विधानसभा के गांव का जुड़ाव होगा जिससे हजारों लोगों के आवागमन का सुगम रास्ता होगा वही इस पुल निर्माण का शिलान्यास आज अयोध्या के चल कर आये महंत दिलीप दास त्यागी के हाथों से कराया गया हैं वही पुल निर्माण के लिए सहयोगी बने गाव के प्रतिष्ठित रविन्द्र सिंह ने बताया कि इस गाव के विकास के लिए हमेशा त्त्तपर है इस गाव के विकास से ही हम लोगो का विकास होगा वही उन्होंने यह भी बताया कि पुल निर्माण से दो लोक सभा और दो विधानसभा का जुड़ाव हो रहा है परंतु राजनीतिक दलों का कोई सहयोग नहीं गाव के लोगो से चंदा लेकर पुल का शिलान्यास कर निर्माण करने का कार्य शुरू किया जा रहा है।