आश्रम के अंदर मिला नाबालिग बालिका का शव… आसाराम बापू आश्रम के अंदर मिला है शव।

0
659

गोंडा  जहां नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिमौर गांव के पास स्थित आशाराम बापू सत्संग स्थल के अंदर खड़ी एक अल्टो कार से 13 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बीते 5 अप्रैल को घर से गायब हुई थी नाबालिग बालिका जिसका सत्संग स्थल के अंदर शव मिला है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आश्रम को सील करके आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं पीड़िता की तहरीर पर नगर कोतवाली में कई लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है। मामले में आश्रम के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि हत्या के बाद शव को छुपाने का प्रयास किया जा रहा था। वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम भी आश्रम और गाड़ी की जांच में लगी हुई है। आसारामू बापू के आश्रम में कई दिनों से खड़ी कार से बरामद किया गया। कार में शव का पता उस दौरान लग सका जब उससे दुर्गंध आने लगी। इसके बाद ही आश्रम के कर्मचारी ने गाड़ी को खोलकर देखा। गाड़ी खोलकर देखे जाने के बाद सभी दंग रह गए। उसके अंदर से शव को बरामद किया गया। वहीं शव मिलते ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल और आश्रम को सील कर दिया। मामले की जांच में लगी पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया शव को छिपाए जाने का मामला लग रहा है।


वहीं अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि बीते 5 अप्रैल को एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने घर से गायब हो गई थी। पीड़िता की मां की तरफ से नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। देर रात सूचना मिली की आसाराम बापू सत्संग स्थल के अंदर 13 वर्षीय नाबालिग बालिका का शव मिला है तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आश्रम को सील करके कई लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर के आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने शक के आधार पर 5 लोगों को लिया हिरासत में अब इंतजार है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद में जो निकल कर आएगा उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here