आज दिनभर में क्या हुआ है कल क्या होगा तमाम बड़ी खबर

0
321

रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….

➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल कार्यक्रम,कल अलीगढ़,बदायूं,शाजहांपुर,बरेली में रहेंगे CM,11.25 बजे अलीगढ़ में जनसभा करेंगे सीएम,12.55 बजे बदायूं में जनसभा करेंगे मुख्यमंत्री,2.25 बजे शाहजहांपुर में जनसभा करेंगे CM,3.50 बजे बरेली में जनसभा करेंगे सीएम योगी.

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कल कार्यक्रम, कल बलिया,बस्ती,सिद्धार्थनगर के दौरे पर रहेंगे, सुबह 11.30 बजे बलिया में जनसभा करेंगे , 1.20 बजे बस्ती में जनसभा करेंगे ब्रजेश पाठक, 2.50 बजे नौगड़, सिद्धार्थनगर में जनसभा करेंगे.

➡️लखनऊ- विकास नगर में आग लगने का मामला, सिपाही अभिषेक ने दिया साहस का परिचय, आग में फंसे लोगों को किया रेस्क्यू, लोगों को बाहर निकालने में खुद झुलसे अभिषेक,mपुलिस अधिकारियों ने भी की अभिषेक की तारीफ.

➡️लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता , STF ने 2 अभियुक्तों को किया अरेस्ट, फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाते थे शातिर, वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर बनाते थे, लैपटॉप,प्रिंटर,कार्ड बनाने वाली मशीन बरामद.

➡️लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कल कार्यक्रम, कल रामपुर दौरे पर रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, 1.30  बजे बिजारखाता, विधानसभा स्वार में जनसभा.

➡️लखनऊ- अवध चौराहे पर पुलिस ने चलाया अभियान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान, कृष्णा नगर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया.

➡️अम्बेडकरनगर- बीजेपी मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बड़ा बयान, मुसलमानों का अगर कोई हितैषी है- दानिश आजाद, ‘तो मोदी और योगी की डबल इंजन की सरकार है’, ‘मुसलमानों को टिकट देकर बीजेपी ने भरोसा जताया’, सपा और बसपा अपराधियों को जोड़ती है- दानिश आजाद, ‘सपा ने मुसलमानों की गलत छवि बनाने की कोशिश की’ , ‘मुसलमानों को मोदी और योगी जैसे अच्छे नेता मिले हैं’ , निकाय चुनाव का प्रचार करने पहुंचे थे दानिश आजाद अंसारी.

➡️फर्रुखाबाद- प्राइवेट अस्पताल में मरीज की मौत का मामला , मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले का लिया संज्ञान, भारत समाचार की खबर का संज्ञान लेकर पहुंचे अस्पताल, सीएमओ न्यू भारत हॉस्पिटल जांच करने के लिए पहुंचे, जांच में मिली अनिमिताएं, हॉस्पिटल में कोई डॉक्टर नहीं मिला, बीएएमएस की पढ़ाई कर रही युवती हॉस्पिटल में इलाज कर रही, CMO ने युवती को लगाई फटकार, हॉस्पिटल सीज का आदेश , थाना कमालगंज क्षेत्र के न्यू भारत हॉस्पिटल का मामला.

➡️मेरठ- बीजेपी संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने की बैठक, निकाय चुनाव को लेकर धर्मपाल सिंह ने की बैठक, धर्मपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं को समझाई रणनीति, अपना बूथ हो सबसे मज़बूत का दिया गया मंत्र, मतदान प्रतिशत में इजाफे के लिए रणनीति तैयार, बूथ मैनेजमेंट पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश, बैठक में पन्ना प्रमुख को सौंपी गई जिम्मेदारी, मतदाताओं को बूथ तक लाने की सौंपी जिम्मेदारी, सभी सीटों को जीतने का लक्ष्य किया गया निर्धारित.

➡️अमेठी- जिले में भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त, यूपीसीडा की 187 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराया, जमीन को अवैध कब्जेदारों के कब्जे से करवाया मुक्त, यूपीसीडा की जमीन पर मुर्गी फार्म बनाकर कब्जा किया था, तहसील प्रशासन मुसाफिरखाना,यूपीसीडा के टीम मौजूद रही, डीएम,उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना के निर्देश पर कार्रवाई.

➡️बदायूं- किराया लेने के बाद भी चंदौसी न छोड़ना पड़ा भारी,ड्राइवर और कंडक्टर की यात्रियों ने जमकर पिटाई की,आंवला से चंदौसी के लिए कैंटर में सवार हुए थे यात्री,कैंटर सवार यात्रियों ने गाड़ी में घुसकर दोनों को पीटा,मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल,बदायूं के बिसौली कोतवाली के बिसौली नगर का मामला.

➡️रायबरेली- मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की शख्ती का दिखा असर, मंडी परिसर से अदरक चोरी मामले में बड़ी कार्रवाई, प्रभारी सचिव/मंडी निरीक्षक रामेन्द्र कुमार निलंबित, लापरवाही बरतने पर की निलंबन की कार्रवाई हुई
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दिए थे जांच के आदेश, कल लालगंज मंडी परिसर से किसान की अदरक हुई थी चोरी.

➡️ग्रेटर नोएडा- सुन्दर भाटी के नाम पर जान से मारने की धमकी, 5.65 लाख का सामान लेने के बाद नहीं दिया पैसा, रुपए मांगने पर हत्या कराने की धमकी दी गई, सुन्दर भाटी का करीबी बताकर व्यापारी को धमकाया
बीटा 2 थाने में पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा, पश्चिमी यूपी का कुख्यात सुन्दर भाटी हमीरपुर जेल में है बंद.

➡️आगरा – आगरा स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, छापामार कार्रवाई कर 3 फर्जी चिकित्सक पकड़े, बिना डिग्री के चला रहे थे तीनों क्लीनिक, दुकानों में चल रहा था फर्जी क्लीनिक,स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिकों को किया सील, CMO डॉ.अरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्रवाई, थाना सदर के नगला पुरसोती सेवला का मामला.

➡️हरदोई- शादी समारोह में गांव के युवक ने दिखाई गुंडई, युवक ने बुजुर्ग समेत महिलाओं को जमकर पीटा, तहरीर देकर लौट रहीं महिलाओं को फिर पीटा , युवक ने साथी समेत महिलाओं को रास्ते में भी पीटा , पुलिस से निराश पीड़ितों ने CO को भी दी तहरीरपचदेवरा थाने के खिरिया गांव का मामला.

➡️बुलंदशहर- राजू हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, कब्रिस्तान में शराब पीने के कारण हुई थी हत्या, कब्रिस्तान में शराब का विरोध करने पर हुआ था विवाद, पहले मृतक ने आरोपी पर चाकू से हमले का प्रयास, आरोपी ने राजू के ही चाकू से कर दी थी हत्या, सिकन्द्राबाद पुलिस ने आरोपी को भेजा.

➡️मुजफ्फरनगर- खाप चौधरियों का कल दिल्ली कूच, खिलाड़ियों के समर्थन में पहुंचेंगे दिल्ली, 4 राज्यों के चौधरियों का दिल्ली में कूच, यूपी,हरियाणा,पंजाब,राजस्थान की खाप , जंतर-मंतर पर कल खाप बैठक होगी, बीकेयू सुप्रीमो नरेश टिकैत मौजूद रहेंगे, महिला खिलाड़ियों के सम्मान में उतरी खाप.

➡️अयोध्या- 8 मई को सीएम योगी का दूसरा अयोध्या दौरा, मणिरामदास छावनी की नई बिल्डिंग में जनसभा, संत महंत पुजारी व प्रबुद्धजन को करेंगे संबोधित, महंत गिरीशपति त्रिपाठी के समर्थन में जनसभा, एडीजी जोन पियूष मोर्डिया पहुंचे अयोध्या धाम, कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा का लिया जायजा.

➡️अयोध्या- पाटीदार से परेशान परिवार धरने पर बैठा, 3 साल से पाटीदार से परेशान है परिवार, पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाया आरोप, हमारी जमीन पर पाटीदार करना चाहता है-पीड़िता, सदर तहसील के सामने तिकुनिया पार्क में धरना, थाना खंडासा के ग्राम सभा कुंडली का मामला.

➡️बागपत- निकाय चुनाव से पहले रालोद को बड़ा झटका, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र तोमर ने छोड़ी RLD, आरएलडी छोड़ प्रमेन्द्र ने थामा भाजपा का दामन, सांसद डॉ.सत्यपाल ने ग्रहण कराई पार्टी की सदस्यता, विधानसभा चुनाव लड़ चुके राहुल कश्यप BJP में शामिल.

➡️एटा- केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने  मांगे वोट, मंत्री ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट, मंत्री एसपी सिंह बघेल ने पीएम मोदी की तारीफ की, ‘पीएम की तारीफ करते हुए सरकारी योजनाओं को गिनाया’, पीएम मोदी ने निशुल्क राशन दिया- एसपी सिंह बघेल.

➡️आगरा- घटिया सामग्री से बन रही सड़क को ग्रामीणों ने रुकवाया, बाह मार्ग से 3 किमी श्मशान घाट तक बन रही थी सड़क, ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य की जांच की उठाई मांग, पिनाहट के बसई अरेला में बनाई जा रही सड़क का मामला.

➡️प्रतापगढ़- लाठी-डंडे और रॉड से किशोर को पीटा, कई लोगों ने मिलकर किया हमला, हमले में किशोर का सिर फटा, किशोर के बेहोश होने पर भागे हमलावर, घायल के भाई ने पुलिस को दी तहरीर, कुंडा के शेखपुर आशिक का मामला.

➡️कानपुर- रतनलाल नगर में बीच सड़क पर चेन स्नैचिंग,बाइक सवार बदमाशों ने महिला से चेन लूटी, गुजैनी में रिश्तेदार के घर आई थी महिला, केस दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस, गोविंदनगर के रतनलाल नगर इलाके का मामला.

➡️मऊ- चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे ओपी राजभर, महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर राजभर ने बात की, राजभर ने समाजवादी पार्टी पर लगाया धोखे का आरोप, ‘हमारा मुकाबला किसी से नहीं हम विचारों से लड़ाई लड़ते हैं.

➡️मऊ- बसपा प्रत्याशी अरशद जमाल की गाड़ी हुई थी सीज, एआईएमआई के प्रत्याशी का भी वाहन सीज किया गया, प्रचार में परमिशन वाले वाहन में पाई गई अनियमितता, प्रशासन ने आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बताया.

➡️कानपुर देहात- तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 1 महिला की मौके पर हुई मौत,2 लोग गंभीर घायल, पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, थाना रनिया क्षेत्र के नेशनल हाईवे की घटना.

➡️फिरोजाबाद- सपा विधायक सचिन यादव के खिलाफ केस दर्ज, मतदान में व्यवधान डालने का मुकदमा हुआ दर्ज , थाना एका के SI ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा, दो दिन पूर्व विधायक और पुलिस में हुई थी झड़प.

➡️चित्रकूट- चित्रकूट में एमपी,यूपी बॉर्डर पर नाबालिग से गैंगरेप, 5 युवकों ने नाबालिग से किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार, नया गांव थाना क्षेत्र के मंदाकिनी के पास का मामला.

➡️बदायूं – तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने भाई और बहन को रौंदा, बहन की मौके पर दर्दनाक मौत, भाई गंभीर घायल, पुलिस ने युवती को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जरीफनगर थाना क्षेत्र के कादराबाद के का मामला.

➡️अमरोहा- नाले में मिला लापता युवक का शव , 2 दिन से घर से लापता था युवक, हत्या की जताई जा रही है आशंका, सूचना पर पंहुची पुलिस जांच में जुटी, गजरौला क्षेत्र के बूढ़े बाबू तालाब का मामला.

➡️अयोध्या- नहर कटने से हजारों बीघा खेत जलमग्न, पानी की चपेट में आ सकते हैं 3 से 4 गांव, नहर में करीब 15 दिन से चल रहा था रिसाव, नहर के रिसाव को सिंचाई विभाग ने नजरअंदाज किया.

➡️प्रयागराज- ठेला दुकानदार को दारोगा ने जमकर पीटा, दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जाम खुलवाने गए दारोगा को आया गुस्सा, नैनी के पुराने यमुना ब्रिज के पास का मामला.

➡️अयोध्या- कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक कल अयोध्या दौरा , पंखुड़ी पाठक पार्टी प्रत्याशियों के लिए करेंगी रोड शो, कांग्रेस की सोशल मीडिया की राष्ट्रीय चेयरपर्सन हैं पंखुड़ी पाठक.

➡️काशीपुर- डीएम के आदेश के बाद प्रशासन सख्त,अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा,125 से अधिक अतिक्रमण को हटाया गया,टांडा तिराहे से लेकर कृषि मंडी तक अभियान चला,काशीपुर में प्रशासन ने चलाया अभियान.

➡️रूड़की- उत्तराखंड में जनता के मुद्दे पर लडेगी रालोद, रालोद का प्रतिनिधि मंडल रूड़की में पहुंचा, पूर्व राज्यमंत्री चौधरी नीरपाल सिंह ने कहा , ‘रालोद पूरे दमखम के आगामी चुनाव लड़ेगी’, आज का नौजवान बेरोजगार है- नीरपाल सिंह.

➡️देहरादून- CM धामी से मिले PMO में उपसचिव मंगेश घिल्डियाल , मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर CM धामी से मिले उपसचिव, केदार-बद्रीनाथ रिडेवलपमेंट वर्क्स के भाष्कर खुल्बे भी रहे, विशेष कार्याधिकारी भाष्कर खुल्बे भी साथ मौजूद रहे, केदारनाथ-बद्रीनाथ में संचालित कार्यों का निरीक्षण किया, पुनर्निर्माण कार्यों, मास्टर प्लान के तहत सीएम से चर्चा की, ‘मानसखण्ड मन्दिर माला परियोजना पर भी चर्चा हुई’, बड़ी संख्या में यात्री चारधामों के दर्शन हेतु आ रहे हैं-CM, ‘यात्रा मार्गों पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गयी हैं’ , ‘श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत रात-दिन कार्य प्रगति पर है.

➡️कर्नाटक- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कर्नाटक के चुनावी दौरे पर , कर्नाटक में स्वागत के लिए समर्थकों का धन्यवाद-अखिलेश, कर्नाटक भाजपा के पतन की कहानी लिख चुका है-अखिलेश, कर्नाटक में परिवर्तन होकर रहेगा- अखिलेश यादव.।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here