आज की खबरों की सुर्खियां कुछ इस प्रकार

0
336

करनैलगंज हॉस्पिटल में शोक सभा

करनैलगंज(गोंडा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिला अस्पताल के नेत्र सर्जन डॉ.विकास सेठी के निधन पर स्वास्थ कर्मियों ने शोक सभा की और दो मिनट मौन रहकर के उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर डॉक्टर सौम्या श्रीवास्तव कार्यवाहक अधीक्षक के नेतृत्व में एके गोस्वामी ने डॉक्टर विकास सेठी के जीवन पर उन्होंने प्रकाश डाला। इस मौके पर संजय यादव बीपीएम, अशोक वर्मा फार्मासिस्ट, दिलीप एलटी अन्य तमाम स्टॉप मौजूद रहा।

खबर करनैलगंज(गोंडा)। तहसील के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार से तहसील में सम्पूर्ण तालाबंदी व आंदोलन की चेतावनी दी है। नगर के स्टेशन रोड पर स्थित भूमि विवाद में अधिवक्ता हृदय नारायन मिश्रा पर प्राणघातक हमला व रास्ते की भूमि को खाली कराने को लेकर अधिवक्ता एवं धर्म सभा कमेटी व अन्य व्यापारियों के बीच चल रही खींचतान में प्रशासन पर रास्ते की भूमि खाली न कराने का आरोप लगाते हुए बार एसोसिएशन तहसील करनैलगंज के पदाधिकारियों नें एसडीएम को एक चेतावनी पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि बार एवं बेंच का सामंजस्य स्थापित रखने के लिए जो भी निर्णय बेंच द्वारा लिया गया। उस पर अमल न किए जाने के कारण अधिवक्ताओं में आक्रोश है और शुक्रवार से तहसील के समस्त अधिवक्ता तहसील के सभी पटल पर संपूर्ण रूप से तालाबंदी करते हुए शांतिपूर्ण आंदोलन प्रारंभ करेंगे और यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। यह जानकारी बार एसोसिएशन करनैलगंज के तहसील अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह एवं अधिवक्ता त्रिलोकी नाथ तिवारी ने दी।

फांसी लगाकर दे दी जान
उमरी बेगमगंज (गोंडा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़का नियावा निवासी एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। थानाध्यक्ष मुकेश पांडेय ने बताया कि विजय सिंह (45) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया हैं। शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।

वरिष्ठ नेत्र सर्जन की मौत से जिला हॉस्पिटल में शोक की लहर

गोंडा। जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ नेत्र सर्जन की गुरुवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गई। वह 48 वर्ष के थे। निधन की सूचना से चिकित्सा जगत में मातम छा गया और सभी अस्पतालों में शोकावकाश घोषित कर दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राधेश्याम ने बताया कि जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ विकास सेठी एक कुशल चिकित्सक के साथ मिलनसार थे। वह परिजनों के साथ नासिक पूजा कराने गये थे। वहीं पर उन्हें हार्ट अटैक का दौरा पडा और निधन हो गया। उनके साथ गये कुछ लोग उनके पार्थिव शरीर को एअर बस से वापस लाया गया। ऐसा उनके साथ गये लोगों द्वारा बताया गया है। डा सेठी अखिलेश यादव की सरकार में मुख्यमंत्री के ओएसडी भी रह चुके है।

करंट लगने से छात्र की मौत
बेलसर(गोंडा)। पंखा ठीक करते समय छात्र की करेंट लगने से मौत हो गई| इससे परिवार में कोहराम मच गया| करंट लगने की यह एक सप्ताह में दूसरी घटना है| इसके पूर्व चंदन गुप्ता की भी करेंट लगने से मौत हुई थी। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है|
थाना तरबगंज क्षेत्र के बेलसर निवासी नुमान खान (18) पुत्र रफी उल्लाह पंखा ठीक कर रहा था। गुरवार को हल्की बारिश होने के कारण पंखे में नमी आ गई थी| इस कारण पंखे में करेंट उतर आया था। पंखा छूते हीं नुमान खान की मौत हो गई। नुमान खान महाराजा देवी बख़्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर के व्यवसायिक वर्ग में कक्षा 12 का छात्र था।

सेना में भर्ती के विरुद्ध सड़क पर उतरे छात्र, प्रदर्शन

गोंडा| सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का हर जगह पुरजोर विरोध हो रहा है| गुरुवार को शहीदे आज़म सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के सामने छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया| हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे| सूचना पर पहुँची नगर पुलिस से युवाओं से टकराव की नौबत आ गई| छात्रों ने कहा कि बीते 4-5 सालों से सेना में जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं और सरकार ने एक झटके में पानी फेर दिया| शुभम, सूरज, राज, प्रतीक सहित तमाम छात्रों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा| पुलिस कर्मियों ने युवाओं को समझा कर शांत कराया| युवाओं ने मांग की कि लागू की गई प्रक्रिया तत्काल वापस लिया जाए अन्यथा युवा भीषण आन्दोलन चलाने को बाध्य होंगे|

 डीजल चोरी गैंग का पुलिस ने किया भांडाफोड़, गैंग के तीन लोग गिरफ्तार

गोंडा| पुलिस ने विभिन्न वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है| पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है| इनके पास से अवैध तमंचा के साथ डीजल चोरी में प्रयुक्त होने वाले कई उपकरण बरामद किये हैं|
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि डीजल चोर गैंग टैंकरों, ट्रकों व खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी करते थे| नगर कोतवाली व एसओजी पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है| तीनो गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस को 590 लीटर डीजल, गिरफ्तार आरोपियों से 2 अवैध असलहे व 2 गाड़ी भी पुलिस ने बरमाद किये हैं| एसपी ने बताया कि गिरफ्त में राजेश तिवारी पुत्र मिश्रीलाल निवासी ठाकुर पुरवा खोरंसा थाना कोतवाली देहात, सोनू तिवारी व तथा मातादीन के पास से अवैध तमंचा व अन्य उपकरण भी मिले हैं|

बिना काम कराये धनराशि निकालने पर तीन सदस्यीय टीम गठित

गोंडा| ग्राम पंचायतो में धड़ल्ले फर्जी भुगतान किये जा रहे हैं| सेक्रेटरी और प्रधान की मिली भगत से सरकारी धन का गबन किये जाने की शिकायत की गई है| खंड विकास अधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं|
मामला विकास खंड करनैलगंज के ग्राम सभा पाण्डेचौरा का है| ग्रामीणों ने बीडीओ से शिकायत कि है कि जाँच में पहले से मिली गड़बड़ी के बाद भुगतान पर रोक लगी है| रोक लगाने के बावजूद ग्राम विकास अधिकारी ने बिना कार्य के भुगतान करा लिया है| आरोप है कि शुक्लन पुरवा में नकक्षेद के खेत से उमेश के खेत तक मिट्टी पटाई का कार्य नहीं कराया गया है| इसी तरह अन्य तीन कार्य बिना कराये धनराशि आहरित कर ली गई है| ड़क निर्माण और तालाब जीर्णोद्धार के नाम पर हजारों का गबन किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here