करनैलगंज(गोंडा)। अज्ञात कारणों से एक आवासीय छप्पर में आग लग गई। जिससे छप्पर के नीचे रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। आग बुझाने में घर का मालिक भी झुलस गया। तहसील करनैलगंज के ग्राम सोनवार में सोमवार को दोपहर में संतोष पाण्डेय के आवासीय छप्पर में आग लग गई। आग लगने से आस-पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई। सूचना देने के बावजूद समय पर दमकल नहीं पहुंचा ग्रामीणों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक छप्पर के नीचे रखा गेहूं, भूसा, साइकिल सहित अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। वहीं संतोष पाण्डेय आग की चपेट में आकर घायल हो गये। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगने से परिवार को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है। हल्का लेखपाल संजय अवस्थी ने बताया नुकसान सम्पतियों का आंकलन कर रिपोर्ट विभाग को भेजा गया है।
अज्ञात कारणों से लगी आग से एक दर्जन घर जलकर राख
पूरा बाजार अयोध्या थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम रामपुर पुवारी माझा में अज्ञात कारणों से लगी आग से एक दर्जन घर जलकर राख हो गए
ग्राम प्रधान रमेश निषाद ने बताया कि अज्ञात कारणों से लगी आग से देखते देखते ही मुन्ना निषाद गंगा राम निषाद राजाराम निषाद पप्पू यादव गौरी निषाद विजय निषाद सुखराम निषाद राम नरेश यादव पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई तथा आधा दर्जन लोगों के घर आंशिक रूप से जल गए हैं
आग की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पूरा बाजार राम अवतार राम दल बल के साथ पहुंच गए उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलवाया फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका लेखपाल फकीरे प्रसाद ने गांव में पहुंचकर नुकसान का आकलन कर अधिकारियों को अवगत कराया ग्राम प्रधान रमेश निषाद अग्नि पीड़ित परिवारों के लिए भोजन एवं उनके रहने की व्यवस्था करते दिखे
फोटो जलता हुआ आवासीय घर