चौपाल सागर प्रांगण में पंख संस्था के द्वारा कराया गया वृक्षारोपण
UPGonda गोण्डा -स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां पूरा देश आज तिरंगे की शान में राष्ट्रगान के साथ सराबोर हो रहा है lउत्सव की तरह पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का 78 वा पर्व मना रहा है l देश के प्रधानमंत्री के आवाहन पर देश में हर घर तिरंगा लहराया जा रहा हैl वही गोंडा जनपद इस्थित आईटीसी चौपाल सागर में पूरे जोश और उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर ध्वजा रोहण कर एक दूसरे को लोग मिठाई खिलाते नजर आए वहीं ध्वजा रोहण के मुख्य अतिथि जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडे ने ध्वज फहराया और देश के नाम स्वच्छता आपसी सौहार्द बनाए रखें इसकी शपथ उपस्थित लोगों को दिलाई l
आईटीसी चौपाल सागर में पंख संस्था के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर चौपाल सागर प्रांगण में वृक्षारोपण मुख्य अतिथि के द्वारा करवाया गया l गोंडा चौपाल सागर के संचालक विनय त्रिपाठी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम हुआ l कार्यक्रम में उपस्थित रहे आईटीसी एरिया मैनेजर पवन राय, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रविंद्र सिंह,शिव प्रकाश तिवारी, रामशरण, तथा पूर्ति निरीक्षक बालेश्वर मणि त्रिपाठी, जुगल किशोर आईटीसी टेक्निकल मैनेजर सुधीर अवस्थी, राजमंगल सिंह जिला समन्वयक पँख, अमित खरे, दीपक सिंह, जयदीप पाठक, अजय पाण्डेय, देवेंद्र पांडे आलोक तिवारी राघवेंद्र मिश्रा आदित्य दुबे विजय त्रिपाठी आदि लोग कार्यक्रम मे मौजूद रहें l