गोण्डा आज दिनांक 8 मई 2022 को आम आदमी पार्टी गोंडा की बैठक पार्टी के अस्थाई कार्यालय शर्मा होटल गोंडा में निवर्तमान जिला अध्यक्ष श्री दिग्गज पांडे के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला संगठन निर्माण प्रभारी श्री जयराम सुमन भी उपस्थित रहे। बैठक में पूर्व निर्गत एजेंडा के अनुसार कार्यवाही संपादित की गई। बैठक में नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत का आगामी चुनाव पूरी मजबूती से लड़ने के लिए रणनीति बनाई गई और प्रभारी नियुक्त किए गए। इसी क्रम में श्री सिराज मकसूद सिद्दीकी को जिला संगठन निर्माण सह प्रभारी नियुक्त किया गया और उन्हें नगर पालिका गोंडा तथा नगर पंचायत खरगूपुर का प्रभारी नियुक्त करते हुए नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत की कमेटी पार्टी दिशा निर्देशों के अनुसार बूथ स्तर तक गठित करने का निर्देश दिया गया। श्री बृजेश कुमार सिंह को जिला संगठन निर्माण सह प्रभारी नियुक्त किया गया और उन्हें विधानसभा कटरा बाजार व कर्नलगंज का प्रभारी नियुक्त किया गया। उन्हें नगर पालिका कर्नलगंज तथा नगर पंचायत कटरा बाजार व परसपुर की कमेटी बूथ स्तर तक गठन करने की जिम्मेदारी दी गई। श्री संजय कुमार पाठक को भी सह प्रभारी जिला संगठन निर्माण नियुक्त किया गया और उन्हें विधानसभा गौरा व मनकापुर का प्रभारी नियुक्त करते हुए नगर पालिका नवाबगंज व नगर पंचायत मनकापुर की कमेटी का गठन वार्ड और बूथ स्तर तक पार्टी के दिशा निर्देशों के अनुसार गठित करने का निर्देश दिया गया। नवनियुक्त सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह आगामी अधिकतम 5 दिनों में अपने अपने प्रभार वाले नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत की बैठक अनिवार्य रूप से करें तथा बूथ स्तर तक की कमेटी बनाने का कार्य करते हुए प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में श्री दिग्गज पांडे, जयराम सुमन, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, शिराज मकसूद सिद्दीकी,अजय प्रभाकर, बृजेश कुमार सिंह, जॉर्ज विलियम खान, राजकुमार बरवार, आफताब तन्हा, नूरेन अंसारी, वकील अहमद, शफीक उर रहमान खान, मुदस्सरखान, शिवम सिंह, मोहम्मद वसीम, जरनील हयात, मोहम्मद खलीद, नवेद आलम, सौरभ कुमार टोनी, संतोष कुमार, संजीव कुमार, शौकत अली व मोहम्मद नसीम सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। जयराम सुमन, जिला संगठन निर्माण प्रभारी, गोंडा