असलहे के दम पर शिक्षक से छीना गया पैसा

0
314

प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक से बदमाशों ने असलहे के बल पर  57 सौ रुपए छीने
अहरौला। सोमवार को लगभग 3:30 बजे स्कूल से अपने कमरे पर आरहे एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक से बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर शिक्षक को ओवरटेक कर रोक कर जेब में मौजूद 57 सौ रुपए ले लिए और धमकी देते हुए वहां से फरार हो गये पीड़ित शिक्षक के द्वारा अहरौला थाना में तहरीर दी गई है मौके पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी हैं और अहरौला शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सहुवल पर सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं प्रमोद कुमार सिंह ने बताया की स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह अपनी बाइक से अहरौरा स्थित अपने कमरे पर वापस लौट रहे थे लगभग 3:30 बजे हासापुरगढा बाग के पास  पीछे से बिना नंबर की पल्सर के पीछा कर रहे मुंह बांधे हुए दो लोगों ने गाड़ी को ओवरटेक करके रोका और पहले जेब में रखा बैग मांगा  निकाला तो गाड़ी का कागज निकलने पर सामने वाली जेब में पड़े हुए  ₹57 सौ ले लिए और फिर जेब में मोबाइल मांगने लगे और मोबाइल न देने के लिए विरोध करने पर अपने दूसरे साथी से  बदमाश ने  असला लेकर उसको जैसे ही खोला कि उसमें से गोली निकलकर पानी में गिर गई और उसी समय सामने से एक बोलेरो गाड़ी आ रही थी जिससे बदमाश वहां से धमकी देते हुए पुनः जिस दिशा में आए थे उसी दिशा में चले गए शिक्षक प्रमोद सिंह ने बताया कि उन्होंने गिरी गोली  को भी थाने पर दे दिया है पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here