अवध केसरी सेना प्रमुख सहित 19 लोगों को हुई जेल

0
884

अवध केसरी सेना प्रमुख अपने समर्थकों के साथ बीते दिनों हुए चर्चित हत्याकांड भोलू सिंह को न्याय दिलाने के लिए उतरे मैदान में तो जाना पड़ा जेल

 गोंडा जहां बीते दिनों छपिया थाना क्षेत्र के तांबे पुर में हुए प्रधान पति भोलू हत्याकांड मामले को लेकर के मृतक भोलू सिंह के परिवार को उकसाकर करके भारी मुवावजे के लिए राजनीतिक वर्चस्व कायम रखने के लिए अवध केसरी के बैनर तले बिना अनुमति के आम रास्ते को अवरुद्ध करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में अवध केसरी सेना के 19 लोगों को नगर कोतवाली पुलिस ने एसपी आकाश तोमर के निर्देश पर गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आगे की अन्य विधिक कार्रवाई नगर कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है।

दरअसल बीते दिनों छपिया थाना क्षेत्र के तांबे पुर में प्रधान प्रतिनिधि भोलू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी हुई थी। वहीं राजनीतिक वर्चस्व कायम रखने के लिए मृतक भोलू सिंह के परिवार को उकसाकर अवध केसरी सेना के बैनर तले बिना अनुमति के गोंडा के कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी आकाश तोमर ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध केसरी सेना के बैनर तले किए जा रहे धरना प्रदर्शन में शामिल 19 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

चर्चित हत्याकांड भोलू सिंह के मामले को लेकर अवध केसरी सेना प्रमुख नीरज सिंह नील ठाकुर सहित सैकड़ों समर्थक लगातार भोलू सिंह के हत्यारे को सजा हो और मृतक भोलू सिंह को न्याय मिले इसके लिए आवाज उठा रहा है चाहे वह छपिया थाना हो या फिर तांबे पुर हर जगह आवाज उठाने का काम अवध केसरी सेना कर रही थी इसी क्रम में आज गोंडा जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में घेराव करने का काम किया जिसमें पुलिस ने नीरज ठाकुर सहित 19 समर्थकों को जेल में डालने का काम किया । यह वही अवध केसरी सेना है जो बीते दिनों किसानों के भुगतान को लेकर कई दिनों तक मिल गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया था और अंत में सरकार को मजबूर होकर किसानों का भुगतान करना पड़ा था इसी तरह कई मामले जनहित के लेकर अवध केसरी सेना हमेशा किसानों के मजदूरों के समर्थन में कारगर साबित हुई है। क्षेत्र में अवध केसरी सेना की काफी हद तक प्रशंसा भी हुई है लेकिन क्या ऐसा हुआ की अवध केसरी सेना मृतक भोलू सिंह को न्याय दिलाने के लिए मैदान में उतरी तो अवध केसरी सेना के पदाधिकारियों को जेल का मुंह देखना पड़ा कहीं ना कहीं अब जनता में अवध केसरी सेना के लिए जगह बढ़ती जा रही है अब सोचने वाली बात की है जिला प्रशासन से चूक हुई या फिर दबाव में आकर इस तरह से एक बड़े संगठन को जेल में डालने का काम किया गया। हाल ही में केसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बड़ी जनसभा मृतक भोलू सिंह के पक्ष में किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here