अवध केसरी सेना प्रमुख अपने समर्थकों के साथ बीते दिनों हुए चर्चित हत्याकांड भोलू सिंह को न्याय दिलाने के लिए उतरे मैदान में तो जाना पड़ा जेल
गोंडा जहां बीते दिनों छपिया थाना क्षेत्र के तांबे पुर में हुए प्रधान पति भोलू हत्याकांड मामले को लेकर के मृतक भोलू सिंह के परिवार को उकसाकर करके भारी मुवावजे के लिए राजनीतिक वर्चस्व कायम रखने के लिए अवध केसरी के बैनर तले बिना अनुमति के आम रास्ते को अवरुद्ध करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में अवध केसरी सेना के 19 लोगों को नगर कोतवाली पुलिस ने एसपी आकाश तोमर के निर्देश पर गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आगे की अन्य विधिक कार्रवाई नगर कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है।
दरअसल बीते दिनों छपिया थाना क्षेत्र के तांबे पुर में प्रधान प्रतिनिधि भोलू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी हुई थी। वहीं राजनीतिक वर्चस्व कायम रखने के लिए मृतक भोलू सिंह के परिवार को उकसाकर अवध केसरी सेना के बैनर तले बिना अनुमति के गोंडा के कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी आकाश तोमर ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध केसरी सेना के बैनर तले किए जा रहे धरना प्रदर्शन में शामिल 19 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।