Up लखनऊ india उत्तर प्रदेश इस वक्त राजनीति के अखाड़े में स्वामी प्रसाद मौर्या को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है इसी क्रम में आज एक निजी होटल में लखनऊ के डिबेट में पहुंचे अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास और स्वामी प्रसाद मौर्या हुए आमने-सामने जहां पर तीखी नोकझोंक के साथ आमने-सामने हुए और मामला हाथापाई तक पहुंच गया पूरे मामले के कवरेज में एक निजी चैनल ने फोटो क्लिक दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है अब देखने वाली बात होगी राजू दास ने जो तहरीर दी है स्वामी प्रसाद मौर्या के ऊपर एफ आई आर दर्ज होती है या नहीं और उत्तर प्रदेश की सरकार राजू दास हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत है कितना उनका साथ देती है
राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र स्थित एक होटल में आयोजित टीवी चैनल के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य समर्थकों ने राजू दास के साथ हाथापाई की है। भाजपा के नेता राजू दास टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां पर स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक भी पहुंचे और आमना-सामना होने की वजह से दोनों के बीच में हाथापाई हो गई। स्वामी प्रसाद मौर्य समर्थकों के द्वारा अयोध्या के महंत राजू दास से हाथापाई किया गया एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक राजू दास को पीछे से दौड़ आते हुए उनसे हाथापाई करते हुए देखे जा रहे हैं। फिलहाल इस मामले में राजू दास के द्वारा गोमती नगर थाने में तहरीर दी गई है।