बस्ती जिले के सल्टोआ गोपालपुर ब्लॉक परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ब्लाॅक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 1 हजार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सासंद व राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी ने फीता काटकर किया। सांसद ने कहा कि सबका साथ सबका बिकास के उद्देश्य के लिए एक ही स्थान पर विभिन्न बिभागों के माध्यम से सचांलित सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुचाने का यह बहुत ही अच्छा माध्यम है।जिससे ग्रामीण स्तर पर ही लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के ले सकते है। 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा है।किसानों को समृद्ध करने के लिए सम्मान निधि दिया जा रहा है।
प्रधान मंत्री आयुष्मान योजना बस्ती जनपद में 2.20 लाख गोल्डन कार्ड बना है।अभी इस जिले में 10 लाख लोगों तक गोल्डन कार्ड पहुंचाने की योजना बनाई गई हैl सांसद श्री द्विवेदी ने कहा कि पीएम का प्रयास है कि भारत दुनिया का सिरमौर बने मोदी ने वह किया जो पचास साल पहले हो जाना चाहिए था।
प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह ने आए हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा ऐसे मेले से अंतिम व्यक्ति तक प्रदेश और केंद्र सरकार की संचालित योजनाओं को पहुंचाया जा सके।आयुष्मान कार्ड,नव युवक महिला मगंल दल के 12 समूहों को खेल सामग्री बितरण किया गया।सामेकित बाल विकास परियोजना तरफ से सचांलित तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई के साथ दो बच्चों का अन्न परासन कराया गया।तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए सभी स्टालो को देखा व स्त्री व प्रसूति रोग तथा परिवार नियोजन के बारे में चलाए जा रहे कार्यकर्मो की जानकारी ली और एन आर एल एम द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं दूारा बनाया गया चप्पल,बट्टे,गिलास,बिजली बिल मशीन,टीकाकरण,टेली मेडिसीन हेल्थ कार्ड,शुगर जांच,दिव्यांग जन,दन्त रोग,नेत्र रोग,आयुर्वेद/युनानी आयुष्मान भारत,एलोपैथ,कोविड सेपंलिग,तथा शिक्षा विभाग सहित कुल 24 स्टाल लगाए गए थे।जिसमें कुल 1000 मरीजों का स्वास्थ परीक्षण हुआ।इस अवसर पर सीएमओ डॉ चंद्रशेखर,सीएल कन्नौजिया,खंड विकास अधिकारी राजेंद्र यादव, एम ओ आइ सी आनंद मिश्र,सीडीपीओ देवेंद्र सिंह,एडीओ पंचायत गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अभिषेक चौबे,बीइओ अशोक कुमार , आदि लोग उपस्थित रहे आदि लोग उपस्थित रहे।