अयोध्या । पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी भदरसा इलाके के एक गांव से अपृहत की गई युवती को पूरा कलंदर पुलिस ने शनिवार दोपहर मसौधा रेलवे स्टेशन के निकट से बरामद कर लिया है। आरोपी को भी पुलिस गिरफ्तार कर पूंछतांछ कर रही है।
पता चला है कि पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत भदरसा इलाके के एक गांव से 20 वर्षीय युवती का बाइक सवार ने भदरसा बाजार से घर जाते समय रास्ते में अपहरण कर लिया था। देर रात तक खोजबीन कर कहीं पता न चलने पर पिता ने अगले दिन पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। खोजबीन में जुटी पुलिस ने शनिवार दोपहर मसौधा बाजार के निकट रेलवे स्टेशन के पास युवती को बरामद कर लिया। वहीं युवती की निशानदेही पर आरोपी युवक को भी पुलिस ने शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया। मामले में पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि नगर पंचायत भदरसा इलाके के एक गांव से 20 वर्षीय युवती को बगल गांव के एक युवक बहका फुसलाकर भगा ले गया था।गायब युवती के पिता की तहरीर पर धारा 366 के रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसे शनिवार को मसौधा रेलवे स्टेशन के निकट से बरामद किया गया है। युवती की निशा देही पर आरोपी युवक भूपति कुमार को शनिवार शाम भदरसा कस्बे के निकट से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।