Up gonda देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुरए जोन गोरखपुर डा0 के0 एस0 प्रताप कुमार द्वारा पुलिस लाइन सभागार जनपद गोण्डा में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के दृष्टिगत की गई समीक्षा बैठक।
दिनांक 24.02.2024 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा पुलिस लाइन सभागार जनपद गोण्डा में कानून व्यवस्था व आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक गोण्डा, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व पश्चिमी गोण्डा एंव जनपद गोण्डा के सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
एडीजी महोदय द्वारा उक्त गोष्ठी में निम्न बिंदुओं पर निर्देशित किया गया।
1. अवैध कच्ची शराब का निष्कर्षण, परिवहन एवं बिक्री पर रोक लगाने व दोषियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
2. आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पूर्व में मुकदमों में नामित अपराधियों,अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों को पूर्व में चिन्हित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने तथा हिस्ट्रीशीटर,वांछित व इनामी अपराधियों की निगरानी व गिरफ्तारी किये जाने के निर्देश दिये गये।
3. लंबित विवेचनाओं का निस्तारण, थाने में आने वाले आगंतुकों, पीड़ित फरियादियों से सहानुभूति व सम्मान पूर्वक व्यवहार करने तथा उनकी शिकायतों को सुनकर यथाशीघ्र विधिक निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए गए।
4. महिला संबंधी अपराधों व पॉक्सो एक्ट के मामलों में त्वरित व सशक्त कार्यवाही, वाहन चोरी,नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र,पेट्रोल पंप व अन्य वित्तीय संस्थानों के सुरक्षा के दृष्टिगत संबंधित शाखा प्रबंधकों से सामंजस्य स्थापित कर सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं होटल,सराय, धर्मशाला, ढाबा, सर्राफा बाजार के आसपास लगे हुए कैमरो की निगरानी एवं चेकिंग लगातार करते हुए मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त बढ़ाने हेतु निर्देश दिये गये।
5. एडीजी महोदय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद गोण्डा के लोकसभा क्षेत्रों व जनपद गोण्डा की अन्य जिलों से लगने वाली सीमाओं के बारे में जानकारी की गई तथा संवेदनशाल व अतिसंवेदनशील मतदान केन्दाªें को चिन्हित कर कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये।
इस मौके पर जनपद के सभी अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहें।