बस्ती जिला अधिकारी सौम्याअग्रवाल व पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्यौहार के दृष्टिगत त्योहारों को शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल ढंग से संपन्न कराने हेतु पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया वही जिला अधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा संयुक्त रूप से निर्देश दिया गया कि किसी भी संप्रदाय द्वारा कोई नई व्यवस्था वह तरीके का आयोजन नहीं किया जाएगा मीटिंग में विभिन्न समुदाय के धार्मिक गुरु शामिल हुए जिनके साथ संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना गया उनके सुझाव भी मांगे गए तथा सुरक्षा का आश्वासन दिया गया तथा बताया गया कि असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों से शांतिपूर्ण आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की इस दौरान अपर जिला अधिकारी अभय मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे
विजुअल=1,2,3,4,5