अटल आवासीय विद्यालय मनकापुर में भोजन सप्लाई करने वाली फर्म कि पहले भी हो चुकी है शिकायत
गोंडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना अटल आवासीय विद्यालय मनकापुर में उस वक्त हड़कंप मच गया सुबह छात्रों के भोजन में निकला कीड़ा

वहीं छात्र ने बताया सुबह छोले में कीड़ा निकाला था फिर हमने खाना फेंक दिया लेकिन कई बच्चे तब तक कर खा चुके थे कीड़ा देखकर मेस इंचार्ज ने खाने को फिकवाया । वही चार्ज पर रहे प्रिंसिपल ने कहा की सुबह छोले में कीड़ा निकला था जानकारी होते ही पूरा छोले फेंकवा दिया गया ।

























