अटल आवासीय विद्यालय में छात्रों के भोजन में कीड़ा निकलने से मचा हड़कम

0
197

 

अटल आवासीय विद्यालय मनकापुर में भोजन सप्लाई करने वाली फर्म कि पहले भी हो चुकी है शिकायत

गोंडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना अटल आवासीय विद्यालय मनकापुर में उस वक्त हड़कंप मच गया सुबह छात्रों के भोजन में निकला कीड़ा

वहीं छात्र ने बताया सुबह छोले में कीड़ा निकाला था फिर हमने खाना फेंक दिया लेकिन कई बच्चे  तब तक कर खा चुके थे कीड़ा देखकर मेस इंचार्ज ने खाने को फिकवाया । वही चार्ज पर रहे प्रिंसिपल ने कहा की सुबह छोले में कीड़ा निकला था जानकारी होते ही पूरा छोले फेंकवा दिया गया ।

वही बच्चों से मिलने आए परिजन ने बताया बच्चों की शिकायत है दूध में पानी की मात्रा अधिक रहती है खाना भी सही नहीं मिल पाता है और आज छोले में कीड़ा निकला था ।

वहीं पूरे प्रकरण की जानकारी जिलाधिकारी गोंडा को होते ही गोंडा से फूड सेफ्टी टीम को भेजा और विद्यालय प्रशासन सहित श्रम विभाग के द्वारा संचालित विद्यालय देखरेख कर रहे अधिकारी को भी जांच कराकर कार्रवाई के लिए आदेश करने की बात कही है

 वही फूड सेफ्टी टीम ने विद्यालय में पहुंचकर निरीक्षण किया साफ सफाई का इंस्ट्रक्शन देते हुए । सोया बड़ी दाल सब्जी का सैंपल भी भरा । कोई फूड सेफ्टी अधिकारी ने बताया मौके पर कुछ मिला नहीं है लेकिन अब विद्यालय की बराबर निगरानी की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here