अटल आवासीय विद्यालय मनकापुर में भोजन सप्लाई करने वाली फर्म कि पहले भी हो चुकी है शिकायत
गोंडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना अटल आवासीय विद्यालय मनकापुर में उस वक्त हड़कंप मच गया सुबह छात्रों के भोजन में निकला कीड़ा
वहीं छात्र ने बताया सुबह छोले में कीड़ा निकाला था फिर हमने खाना फेंक दिया लेकिन कई बच्चे तब तक कर खा चुके थे कीड़ा देखकर मेस इंचार्ज ने खाने को फिकवाया । वही चार्ज पर रहे प्रिंसिपल ने कहा की सुबह छोले में कीड़ा निकला था जानकारी होते ही पूरा छोले फेंकवा दिया गया ।
वही बच्चों से मिलने आए परिजन ने बताया बच्चों की शिकायत है दूध में पानी की मात्रा अधिक रहती है खाना भी सही नहीं मिल पाता है और आज छोले में कीड़ा निकला था ।
वहीं पूरे प्रकरण की जानकारी जिलाधिकारी गोंडा को होते ही गोंडा से फूड सेफ्टी टीम को भेजा और विद्यालय प्रशासन सहित श्रम विभाग के द्वारा संचालित विद्यालय देखरेख कर रहे अधिकारी को भी जांच कराकर कार्रवाई के लिए आदेश करने की बात कही है
वही फूड सेफ्टी टीम ने विद्यालय में पहुंचकर निरीक्षण किया साफ सफाई का इंस्ट्रक्शन देते हुए । सोया बड़ी दाल सब्जी का सैंपल भी भरा । कोई फूड सेफ्टी अधिकारी ने बताया मौके पर कुछ मिला नहीं है लेकिन अब विद्यालय की बराबर निगरानी की जाएगी ।