-
अज्ञात कारणों से अधेड़ व्यक्ति ने सरयू नदी में लगाया छलांग
-
करनैलगंज(गोंडा)। एक अधेड़ व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से सरयू नदी में छलांग लगा दी। नदी में छलांग लगाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने जनता के सहयोग बचाकर परिवार के हवाले कर दिया। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम टिकवार निवासी रामचन्दर मंगलवार को दोपहर बाद सरयू नदी के कटरा घाट पहुंचा। जहां उसने सरयू नदी में छलांग लगा दिया। वहां मौजूद लोगों ने उसे नदी से बाहर निकाल कर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक मनीष कुमार, सिपाही रामचन्दर, अंगद कुमार, गोल्डी मिश्रा, कामिनी मिश्रा की टीम मौके पर पहुंची। जिन्हें देखकर उसने पुनः नदी में छलांग लगाने का प्रयास किया। मगर जनता के सहयोग से पुलिस ने उसे पकड़कर उसके परिवार के हवाले कर दिया। नदी में छलांग लगाने का कारण पूछने पर रामचन्दर ने बताया कि उसे सूचना मिली कि उसके बच्चों की मौत हो गई है। जिससे उसने नदी में छलांग लगाकर अपनी भी जीवन लीला समाप्त कर लेने की ठान ली थी। पुलिस ने उसे सीएचसी लाकर इलाज कराया और उसके परिजनों को बुलाने के बाद समझा बुझाकर उनके हवाले कर दिया।