गोंडा विश्वमहिला दिवस के अवसर पर गोंडामें एनआरएलएम के अंतर्गत कार्य करने वाले समूहको किया गया सम्मानित
गोंडा में झंझरी ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान करने का कार्य नाबार्ड ने पंख एनजीओ के माध्यम से 3 दर्जन से अधिक समूह को किया कार्यक्रम के आयोजक शोएब अहमद डीडीएम नाबार्ड ने महिलाओं को संबोधित करते हुऐ बताया कि नाबार्ड हमेशा आपलोग के साथ है ।
कार्यक्रम में महिलाओं को जागरूक करने के लिए व उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए गोंडा की मशहूर डॉक्टर किरण राव ,और कानून की जानकार एडवोकेट रूची मोदी ने महिलाओं को दिया मूल मंत्र। मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर किरण राव ने महिलाओं को उनका अस्तित्व बतातेहुए उनको उनके स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखने के लिए भी प्रेरितकिया। तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूपमें एडवोकेट रूची मोदी ने महिलाओं के साथ हमेशा साथ खड़ी रहनेकी बात करते हुए कानून का पाठ पढ़ाया । एडवोकेट रुचि मोदी ने कहा कभीभी किसी तरह का सहयोग आप हमसे बेझिझक लेसकती है। कार्यक्रम का संचलन कर रहे पंख एनजीओ के प्रोजेक्ट मैनेजर राजमंगल सिंह ने पंख एनजीओ के बारे में बताते हुए कहा संस्था हमारी हमेशा आप लोग के साथ है और आगे भी आप लोगो के लिए विभिन्न विभागों माध्यम से आप सभी का उत्साह के साथ आप सभी को स्वलंबी बनाने के लिए हमेशा प्रयास करेगी। वही महिला एफपीओ से आई साधना सिंह ने बताया कि इस वर्ष का उनका 35 लाख का बिजनेस हुवा है । कार्य क्रम में उपस्थित महिलाओं ने पंख एनजीओ के बारे में कहा की एक वर्ष पूर्व नाबार्ड मेले में पंख एनजीओ ने बहुत अच्छे ढंग से काम किया हम सभी बहनों का बिजनेस भी हुआ और वही से हमारे प्रोडेक्ट को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने फैसला किया की जब इतना अच्छा समूह की महिलाए कर रही है तो इनके लिए कुछ करना चाहिए ,और फिर अर्गा ब्रांड मुख्य विकास अधिकारी ने बनाया और हम सबको नई दिशा मिली ।
कार्यक्रम में आई सभी महिलाओं को शील्ड और सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित करते हुए कार्यक्रम कासंचलन कर रहे पंख एनजीओ के राज मंगल सिंह ने कार्यक्रम में आए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पंख एनजीओ के सुपरवाइजर सुभम यादव, वालंटियर अजन्य प्रताप सिंह,राजवीर सिंह,आदित्य तिवारी,राजवीर सिंह ,एनआरएलएम से बीएमएम रोहित श्रीवास्तव मौजूद रहे।