अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रेरणा पार्क रहा गुलजार
पीएसी परेड ग्राउंड व लायंस क्लब अवध की ओर से हुआ आयोजन
गोंडा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को गांव से लेकर शहर तक योग प्राणायाम के कार्यक्रम हुए। पीएसी परेड ग्राउंड पर प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण राजेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर योगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं प्रेरणा पार्क आवास विकास कालोनी में लायंस क्लब अवध गोंडा की ओर से योगाभ्यास किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस क्लब के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कराया। यहां योग शिक्षक सुधांशु की टीम ने योगाभ्यास कराया। पीएसी ग्राउंड में कमिश्नर एमपी अग्रवाल, डीएम डा उज्जवल कुमार, सीडीओ गौरव कुमार सहित जिले के सभी अधिकारी शामिल हुए। लायंस क्लब के कार्यक्रम में ओपी मिश्रा, पवन अग्रवाल सीए, ओमप्रकाश गुप्ता, शिव पूजन, आकाश सिंह, डा राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य व पदाधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा स्कूल, कालेज व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी आयोजन किए गए।