विश्व युवा कौशल दिवस का सीडीओ ने किया शुभारम्भ

0
243

सेवायोजित प्रशिक्षार्थियों को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र

गोण्डा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोण्डा में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस का शुभारम्भ किया गया। जनपद में संचालित राजकीय तथा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं कौशल विकास प्रशिक्षण के अन्तर्गत प्रशिक्षार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडल / जॉब्स को प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोण्डा में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला एवं रोजगार मेले में सेवायोजित प्रशिक्षार्थियों को नियुक्ति पत्र तथा शिशिक्षु कॉन्ट्रैक्ट वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम में जनपद में उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करने वाली संस्थाओं, जनपद के उद्यमियों तथा स्किल यूथ आइकन को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्किल एवं पर्यावरण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला समन्वयक कौशल विकास एवं नोडल प्रधानाचार्य राम सिंह तथा सहायोगी प्रधानाचार्य प्रभुनाथ मिश्रा, प्रधानाचार्य रा०औ०प्र०सं० करनैलगंज गोण्डा, राकेश कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्य रा०औ०प्र०सं० मनकापुर गोण्डा एवं अनिल कुमार पाठक प्रधानाचार्य रा०औ०प्र०सं० तरबगंज गोण्डा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम सभी संस्थानों के कार्यदेशक एवं अनुदेशकगण के उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन कार्यदेशक विजय बरवार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त उद्योग व जिला सेवायोजन अधिकारी, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश आर्य, जिलाध्यक्ष, शिव कुमार सोनी, महामंत्री, मंयक श्रीवास्तव, साइबर सुरक्षा प्रभारी, एम०आई०एस० मैनेजर दीपक खरे तथा अविनाश प्रताप सिंह सहित मीडिया बन्धुओं एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here