स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने तिरंगा फहराकर विकास भवन के सभी कर्मचारी को दिलाई शपथ

0
126

स्वतंत्रता दिवस समारोह – विकास भवन परिसर

राजमंगल सिंह

आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर विकास भवन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  अंकिता जैन ने विधिवत ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और अतिथियों के साथ राष्ट्रगान गाया। परिसर में चारों ओर देशभक्ति का उत्साह और उल्लास व्याप्त था।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती जैन ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे पूर्वजों के बलिदान, संघर्ष और देशभक्ति का स्मरण करने का पावन अवसर है। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करना होगा।

इसके बाद उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि वे अपने कर्तव्यों का पालन पूर्ण समर्पण के साथ करेंगे, राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ बनाएंगे और किसी भी परिस्थिति में देश की गरिमा को कम नहीं होने देंगे।समारोह में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और देशभक्ति गीतों व नारों के माध्यम से माहौल को और अधिक भावुक एवं प्रेरणादायक बना दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने एकजुट होकर देश के प्रति अपने कर्तव्य निभाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिकारी द्वारा किया गया और अंत में सभी को मिष्ठान वितरण कर समारोह का समापन किया गया। पूरे आयोजन में अनुशासन, उत्साह और देशभक्ति का सुंदर समन्वय देखने को मिला ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here