मुठभेड़ में पूर्व प्रधान सनी सिंह घायल

0
130

गोंडा जिले में पुलिस मुठभेड़, ज्योति हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

गोंडा। देहात कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को हुई मुठभेड़ के दौरान ज्योति हत्याकांड के आरोपी सनी सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक, 18 वर्षीय ज्योति ने आरोपी सनी सिंह को एक अन्य लड़की के साथ देख लिया था और इस बात को लेकर वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी। वह आरोपी को घर और गांव वालों को बताने की धमकी दे रही थी। इसी डर और दबाव से परेशान होकर सनी सिंह ने ज्योति की हत्या की साजिश रची।

शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे आरोपी ने ज्योति को धान के खेत में निराई करते हुए देखा और उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की। जब ज्योति ने मोबाइल देने से मना किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आरोपी ने ज्योति के ही दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद वह प्लैटिना मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सनी सिंह घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here