पंख और SBI फाउंडेशन के द्वारा स्वछ भारत मिशन के तहत बृहद कार्यक्रम किया गया

0
56

 

स्वच्छ भारत अभियान के तहत मझगवां खुर्द में जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन
दिनांक – 13 नवंबर 2025

पंख संस्था और sbi फाउंडेशन के सहयोग से बलरामपुर जनपद के पचपेड़वा ब्लॉक अंतर्गत पंख संस्था और sbi फाउंडेशन के सहयोग से ग्राम पंचायत मझगवां खुर्द  स्थित कंपोजिट विद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों, ग्रामीणों तथा एसएसबी के जवानों ने उत्साहपूर्वक 200 से अधिक लोगो ने हिस्सा लिया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों को स्वच्छता के महत्व और स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों की जानकारी देकर की गई। बच्चों को बताया गया कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएँ संचालित की जा रही हैं, जिनमें घर-घर शौचालय निर्माण, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक उपयोग में कमी और जल संरक्षण प्रमुख हैं।

बच्चों को दैनिक जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक किया गया, जैसे—

  • प्लास्टिक के लगातार उपयोग से होने वाली हानिकारक बीमारियाँ,
  • दूषित एवं गंदा पानी पीने से फैलने वाले चर्म रोग,
  • घर व आसपास साफ-सफाई बनाए रखने का महत्व,
  • खुले में शौच जाने से होने वाली गंदगी और स्वास्थ्य समस्याएँ

कार्यक्रम में मौजूद SSB के जवानों ने भी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय में डस्टबिन वितरण किया गया तथा SSB के जवानों को भी डस्टबिन प्रदान किए गए। साथ ही विद्यालय के उपयोग हेतु मेडिकल किट का वितरण भी किया गया, जिससे बच्चों की छोटी-मोटी स्वास्थ्य जरूरतों को तुरंत पूरा किया जा सके।

शिक्षकगण और ग्रामीणों की सक्रिय उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और अधिक सफल बनाया। कार्यक्रम के अंत में “हर रोगों की एक दवाई—हर घर में हो साफ-सफाई” तथा “जन-जन का नारा है, भारत स्वच्छ बनाना है” के नारों के साथ एक छोटी मगर प्रभावशाली रैली निकाली गई, जिसमें बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।

इस प्रकार मझगवां खुर्द गांव में आयोजित यह कार्यक्रम स्वच्छता, स्वास्थ्य और जन-जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here