मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र द्वारा जनपद गोण्डा में चलाया गया सघन चेकिगं अभियान

0
52

गोण्डा आज दिनांक 30.09.2025 को मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशन में प्रदेश भर में चलाये जा रहें मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र  अमित पाठक के नेतृत्व में परिक्षेत्र के जनपदों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके क्रम में पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस द्वारा स्टंटबाजों/शोहदों, ब्लैक फिल्म, हूटर, गलत नम्बर प्लेट व मॉडिफाइड साइलेंसर लगे वाहनों की चेकिंग कर उनके विरुद् नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी

तत्पश्चात आई0जी0 देवीपाटन परिक्षेत्र द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को पम्फलेट वितरित कर उन्हे विभिन्न आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बरों (112, 1090, 181, 102,108, 1098,1076,1930) व शासन की कल्याणकारी योजनाओं, मिशन शक्ति केन्द्र तथा कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा परिक्षेत्र स्तर पर वृहद रूप में शोहदों/मनचलों के विरु़द्व विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा परिक्षेत्रीय अधिकारियों एवं मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों जैसे स्कूलों, कॉलेजों, बैंकों व चौराहों पर शोहदों /मनचलों के विरु़द् विशेष अभियान जारी रखें। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा महिलाओं को सुरक्षित व सशक्त बनने व अपने आसपास की अन्य महिलाओं व बालिकाओं को जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया। चेकिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा, क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी कोतवाली नगर व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here