मेडिकल कॉलेज में चूहा और कुत्ते का खबर मीडिया में तो जांच के लिए शासन ने भेज दिया टीम

0
38

 

रिपोर्टर -नीरज मिश्रा

खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से हैं जहां गोंडा मेडिकल कॉलेज में आए दिन वार्ड के अंदर कहीं कुत्ते घूमते नजर आते हैं कहीं चूहे नजर आते हैं छुट्टा जानवर वार्ड तक में घुस जाते हैं इन्हीं चीजों की खबर जब मीडिया ने प्रमुखता से दिखाना शुरू किया तो

गोंडा जिला प्रशासन से लेकर शासन तक के कानों में आखिर जू रेंग ही गया और तत्काल प्रभाव से वार्ड बॉय वार्ड इंचार्ज को सस्पेंड भी किया गया लेकिन शासन ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एक स्पेशल जांच टीम लखनऊ से गोंडा के लिए भेजा जहां एक तरफ स्वास्थ्य विभाग की स्पेशल टीम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर रही थी वही बाहर छुट्टा जानवर घूमते नजर आए
वहीं मेडिकल कॉलेज में आई टीम से जब मीडिया ने सवाल किया की जांच के दौरान आपको क्या कमी क्या अच्छाई मिली तो साहब तो नाराज हो गए मीडिया के ऊपर ही और अपने पद का धौस जमाते हुए पुलिस तक को बुलाने की बात कह डाली हालांकि साहब ने कुछ भी मुंह नहीं खोला और उन्होंने कहा जिसने हमको भेजा है रिपोर्ट हम उसी को सौंपेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here