उत्तर प्रदेशमथुरा मथुरा.श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले से जुड़ी बड़ी खबर। By आज का उजाला - October 16, 2024 0 324 FacebookTwitterPinterestWhatsAppLinkedinEmailPrintTelegram 🔊 Listen to this मुस्लिम पक्ष की रिकॉल अर्जी पर सुनवाई पूरी ,कोर्ट ने आदेश को रखा सुरक्षित, मथुरा….श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले से जुड़ी बड़ी खबर। इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस मयंक जैन की अदालत में रिकॉल अर्जी पर हुई सुनवाई। मंदिर पक्ष और मस्जिद पक्ष की तरफ से रखी गई अपनी-अपनी दलीलें । दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने फैसले को रखा सुरक्षित, मस्जिद पक्ष जन्मभूमि विवाद से जुड़ी सभी याचिकाओं के एक साथ सुनने का कर रहा है विरोध, उसी के लिए कोर्ट में लगाई थी मज्जिद पक्ष ने रिकॉल अर्जी। कोर्ट ने सभी दावों को एकजुट कर सुनवाई के पुर्व में दिए थे आदेश ,और कहा था कि यह दावे सुनवाई योग्य है। हिंदू पक्षकारों का कहना केस को लटकाने भडटकाने का मुस्लिम पक्ष कर रहा है प्रयास,