मसाले की एजेंसी का हुआ उद्घाटन

0
104

गोण्डा में नारपा मसाले की एजेंसी का भव्य उद्घाटन

गोंडा जनपद के बहराइच रोड पर आज सुबह 11 बजे नारपा मसाले की नई एजेंसी का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय व्यापारियों और आमजन की उपस्थिति रही। एजेंसी के मालिक पवन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नारपा कंपनी के सभी प्रकार के मसाले अब गोंडा में उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही पिंक नमक और अन्य विशेष उत्पाद भी एजेंसी से प्राप्त किए जा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि एजेंसी से बिक्री केवल होलसेल में की जाएगी और यहां से खुदरा विक्रेताओं को ही माल उपलब्ध कराया जाएगा। इससे गोंडा समेत आसपास के क्षेत्रों के दुकानदारों को मसालों की खरीद में बड़ी सहूलियत मिलेगी और उन्हें बाहर के जिलों में भटकना नहीं पड़ेगा। एजेंसी मालिक का कहना है कि नारपा कंपनी हरियाणा की प्रतिष्ठित ब्रांड है, जिसने अपने गुणवत्तापूर्ण मसालों के जरिए ग्राहकों का विश्वास जीता है। अब गोंडा के लोग भी इस स्वाद और गुणवत्ता का अनुभव कर पाएंगे।

उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद व्यापारियों ने कहा कि नारपा मसाले की एजेंसी खुलने से स्थानीय बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और ग्राहकों को बेहतर उत्पाद उचित दामों पर मिलेंगे। वहीं, दुकानदारों को एक ही छत के नीचे सभी मसालों की उपलब्धता होने से समय और लागत की भी बचत होगी।

नारपा कंपनी का लक्ष्य है कि हर घर की रसोई तक शुद्ध और स्वादिष्ट मसाले पहुंचें। अब एजेंसी खुलने के साथ गोंडा जिले के लोगों के स्वाद में भी नया रंग घुलने वाला है। इस भव्य उद्घाटन ने गोंडा के व्यापार जगत को नई दिशा दी है और यहां के बाजार में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here