जिला अधिकारी के अचौक निरीक्षण में पर्याप्त मात्रा में पाई गई खाद, प्रथम दृष्ट्या गोदाम संचालक और ठेकेदार की मिली भगत सामने आई

0
165

खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है जहां खाद को लेकर जनपद की सभी किसान परेशान हैं किसान सुबह से शाम तक लाइन लगाकर खड़ा रहता है खाद नहीं मिल पाती है । जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुंडेरवा पीसीएफ गोदाम में अचौक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पर्याप्त मात्रा में खाद गोदाम में पाई गई सूत्रों की माने तो प्रथम जिला गोदाम इंचार्ज और ठेकेदार की मिली के भगत से खाद को लेकर जनपद में त्राहिमाम मचा। जिलाधिकारी में मामले को गंभीरता से लेते हुए चार सदस्य टीम गठित कर दिया है जिसमें एटीएम गोंडा डी आर कोऑपरेटिव जिला कृषि अधिकारी शाहित चार लोग टीम में है और जल्द से जल्द पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी ने मांगा है रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन जिलाधिकारी ने दिया है वही जनपद के किसानों से अपील किया है कि शांति बनाए रखें सभी किसानों को खाद मिलेगी पर्याप्त मात्रा में खाद है जल्द से जल्द विक्रय केदो पर पहुंचाई जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here