खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है जहां खाद को लेकर जनपद की सभी किसान परेशान हैं किसान सुबह से शाम तक लाइन लगाकर खड़ा रहता है खाद नहीं मिल पाती है । जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुंडेरवा पीसीएफ गोदाम में अचौक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पर्याप्त मात्रा में खाद गोदाम में पाई गई सूत्रों की माने तो प्रथम जिला गोदाम इंचार्ज और ठेकेदार की मिली के भगत से खाद को लेकर जनपद में त्राहिमाम मचा। जिलाधिकारी में मामले को गंभीरता से लेते हुए चार सदस्य टीम गठित कर दिया है जिसमें एटीएम गोंडा डी आर कोऑपरेटिव जिला कृषि अधिकारी शाहित चार लोग टीम में है और जल्द से जल्द पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी ने मांगा है रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन जिलाधिकारी ने दिया है वही जनपद के किसानों से अपील किया है कि शांति बनाए रखें सभी किसानों को खाद मिलेगी पर्याप्त मात्रा में खाद है जल्द से जल्द विक्रय केदो पर पहुंचाई जाएगी ।