जीएसटी घटने से यह कार 2लाख 90 हजार में

0
390

GST 2.0 का असर: कारों की कीमतों में 15 लाख तक की कटौती, अब 2.9 लाख में मिलेगी S-Press

Gonda UP देशभर में आज से GST 2.0 लागू हो गया है, और इसका सबसे बड़ा असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर देखने को मिल रहा है। नई दरों के बाद छोटी कारों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, जबकि प्रीमियम और लक्ज़री कारों पर टैक्स बढ़ाकर 40% कर दिया गया है।

इस फैसले से मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में कारों की कीमतों में 50 हजार से लेकर 15 लाख रुपये तक की कटौती हुई है। छोटे और मध्यमवर्गीय खरीदारों के लिए यह बड़ी राहत है, वहीं लग्ज़री सेगमेंट के खरीदारों को अब थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी होगी।


मारुति सुजुकी की गाड़ियाँ सस्ती

  • S-Presso: पहले 4,26,500 रु, अब 3,49,900 रु – कट ऑफ 76,600 रु

  • Swift: पहले 6,49,000 रु, अब 5,78,900 रु – कट ऑफ 70,100 रु

  • Baleno: पहले 6,74,000 रु, अब 5,98,900 रु – कट ऑफ 75,100 रु

  • Grand Vitara: पहले 11,42,000 रु, अब 10,76,500 रु – कट ऑफ 66,500 रु


टाटा मोटर्स की गाड़ियों में राहत

  • Nexon: पहले 8,89,990 रु, अब 8,14,190 रु – कट ऑफ 75,800 रु

  • Safari: पहले 27,34,000 रु, अब 25,86,290 रु – कट ऑफ 1,47,710 रु

  • Harrier: पहले 26,69,000 रु, अब 25,84,890 रु – कट ऑफ 84,110 रु


टोयोटा की लग्ज़री कारों में भारी कटौती

  • Fortuner: पहले 50,09,000 रु, अब 46,75,000 रु – कट ऑफ 3,34,000 रु

  • Innova: पहले 27,08,000 रु, अब 25,70,400 रु – कट ऑफ 1,37,600 रु

  • Land Cruiser: पहले 2,31,00,000 रु, अब 2,15,60,000 रु – कट ऑफ 15,40,000 रु


सबसे बड़ी खुशखबरी – S-Presso अब सिर्फ 2.9 लाख में!

छोटी कार S-Presso की शुरुआती कीमत अब 3.49 लाख रुपये रह गई है, जो 2020 की लॉन्च कीमत (3.70 लाख) से भी कम है। इसके साथ कंपनी ने फेस्टिव ऑफर के तहत 60,000 रुपये की अतिरिक्त छूट देने का ऐलान किया है। यानी खरीदार यह कार अब सिर्फ 2.9 लाख रुपये में घर ला सकते हैं।


ऑटो सेक्टर को नई रफ्तार

ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि GST 2.0 से एंट्री लेवल और मिड-रेंज कारों की बिक्री में रिकॉर्ड इजाफा होगा। छोटे शहरों और कस्बों में कार खरीदने की मांग और बढ़ेगी। वहीं मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए कार खरीदना अब और आसान हो गया है।

निष्कर्ष: GST 2.0 ने कार खरीददारों को बड़ी राहत दी है और आने वाले महीनों में ऑटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here